नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय का वित्तीय सेवा विभाग देश के विभिन्न क्षेत्रों में 27 सितम्बर से लेकर 17 अक्टुबर, 2017 तक मुद्रा प्रचार अभियान का शुभारम्भ करेगा। अभियान की शुरूआत 27 सितम्बर, 2017 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से होगी जहाँ रेल और कोयला मंत्री श्री पीयूष गोयल इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसी तरह का एक अन्य कार्यक्रम 2 अक्टूबर, 2017 को गुजरात के गाँधी नगर में आयोजित किया जाएगा जहाँ केंद्रीय परिवहन तथा राजमार्ग, जहाज रानी और जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री श्री नितिन गडकरी उपस्थित रहेंगे। 2 अक्टूबर, 2017 को ही उत्तराखण्ड के देहरादून तथा असम के गुवाहटी में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जहाँ क्रमशः केंद्रीय वस्त्र राज्य मंत्री श्री अजय टमटा तथा रेल राज्य मंत्री श्री राजेन गोहेन शामिल होंगे।
3 अक्टूबर, 2017 को देश के विभिन्न भागों में तीन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पहला कार्यक्रम आन्ध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में होगा जहाँ अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी उपस्थित रहेंगे। छत्तीसगढ के रायपुर में केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री विष्णु देव साय भाग लेंगे। एक तीसरा समारोह त्रिपुरा के अगरतला में आयोजित किया जाएगा जहां जनजातीय मामलों के राज्य मंत्री श्री जसवंत सिंह सुमनभाई भाभोर हिस्सा लेंगे।
देश के विभिन्न हिस्सों में ऐसे कुल 50 मुद्रा प्रचार अभियान आयोजित किए जाएंगे जहां केंद्रीय मंत्री भाग लेंगे।
विभिन्न राज्यों के राज्य स्तरीय बैंकिंग समितियां (एसएलबीसी) सक्रिय रुप से इन कार्यक्रमों में भाग लेंगी।
मुद्रा प्रचार अभियान पटना, शिमला, चंडीगढ़, चेन्नई, श्रीनगर, इंदौर, लुधियाना, मेरठ जोधपुर, भुवनेश्वर, हैदराबाद, बेंगलुरु, लखनऊ, दमन, नागपुर, पणजी, राजकोट, शिलांग, भोपाल, कवरत्ती, कोलकाता, सिलवासा, मुंबई, मुजफ्फरपुर, ऐजावल, सेलम, हुबली, तिरुवनंतपुरम, पुदुचेरी, जयपुर, रांची, नई दिल्ली, फरीदाबाद, गोरखपुर, जम्मू, जामनगर, मैंगलोर, गंगटोक, पुणे, इम्फाल, कोहिमा, पोर्ट ब्लेयर और इटानगर सहित देश के अन्य स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे। मुद्रा प्रचार अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत सूची यहां संलग्न हैः-