16.9 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

सरकार ने भारत में फिनटेक क्षेत्र के विकास से संबंधित विभिन्‍न मसलों पर विचार करने के लिए फिनटेक संबंधी मुद्दों पर एक संचालन समिति का गठन किया

देश-विदेश

नई दिल्ली: केन्‍द्रीय वित्‍त एवं कॉरपोरेट मामलों के मंत्री श्री अरुण जेटली द्वारा अपने बजट भाषण 2018-19 (पैराग्राफ 75) में की गई घोषणा को ध्‍यान में रखते हुए वित्‍त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग (डीईए) में सचिव की अध्‍यक्षता में एक संचालन समिति का गठन किया गया है।

उद्देश्‍य – इसके पीछे मुख्‍य उद्देश्‍य भारत में फिनटेक क्षेत्र के विकास से संबंधित विभिन्‍न मुद्दों पर विचार करना है, ताकि फिनटेक संबंधी नियम-कायदों को और ज्‍यादा लचीला बनाया जा सके तथा एक ऐसे क्षेत्र में और ज्‍यादा उद्यमियता सृजित की जा सके, जिसमें भारत को अन्‍य उभरती अर्थव्‍यवस्‍थाओं के मुकाबले विशिष्‍ट बढ़त हासिल है। संचालन समिति इस बात पर भी फोकस करेगी कि एमएसएमई का वित्‍तीय समावेश बढ़ाने के लिए किस तरह से फिनटेक का उपयोग किया जा सकता है। 

 संरचना – संचालन समिति में निम्‍नलिखित शामिल हैं –

क्र. सं. पदनाम विभाग रिमार्क
(i) सचिव आर्थिक मामलों का विभाग (डीईए) अध्‍यक्ष
(ii) सचिव इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) सदस्‍य
(iii) सचिव वित्‍तीय सेवाओं का विभाग (डीएफएस) सदस्‍य
(iv) सचिव सूक्ष्‍म, लघु एवं मझोल उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) सदस्‍य
(v) अध्‍यक्ष केन्‍द्रीय उत्‍पाद एवं सीमा शुल्‍क बोर्ड (सीबीईसी) सदस्‍य
(vi) मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण सदस्‍य
(vii) डिप्‍टी गवर्नर (डीजी) भारतीय रिजर्व बैंक सदस्‍य
(viii) संयुक्‍त सचिव (निवेश) आर्थिक मामलों का विभाग (डीईए) संयोजक

 संचालन समिति निजी क्षेत्र से प्रतिभागियों को भी आमंत्रित कर सकती है।

विचारार्थ विषय : संचालन समिति के विचारार्थ विषय निम्‍नलिखित होंगे :

  1. विश्‍व स्‍तर के साथ-साथ भारत में भी फिनटेक क्षेत्र में हुए घटनाक्रमों को ध्‍यान में रखना और मौजूदा स्थिति के बारे में एक सामान्‍य साझा समझ विकसित करना।
  2. उन विभिन्‍न निकायों की नियामकीय व्‍यवस्‍था का सूक्ष्‍म विश्‍लेषण करना, जिन्‍होंने भारत में फिनटेक के विकास पर असर डाला है।
  • इस बात पर विचार करना कि किस तरह से अर्थव्‍यवस्‍था के विभिन्‍न क्षेत्रों विशेषकर एमएसएमई के वित्‍त पोषण, किफायती आवास, कमजोर तबकों को ई-सेवाएं मुहैया कराने, भूमि रिकॉर्ड के प्रबंधन एवं अन्‍य सरकार सेवाओं का प्रावधान करने, डिजिटल भुगतान तक पहुंच एवं इसे अपनाने और इन क्षेत्रों में हुए घटनाक्रमों का अध्‍ययन करने में फिनटेक का उपयोग किया जा सकता है।
  1. नियामकीय उपाय यथा नियामकीय सैंडबॉक्‍स मॉडल विकसित करना, जो विशेष कदमों के लिए चिन्हित क्षेत्रों में फिनटेक की भूमिका को बढ़ा देगा।
  2. फिनटेक क्षेत्र में ‘कारोबार में सुगमता’ को बढ़ावा देना।
  3. विशिष्‍ट उद्यम पहचान संख्‍या के सृजन एवं उपयोग की संभावनाएं तलाशने के लिए यूआईडीएआई जैसी सरकारी एजेंसियों के साथ काम करना।
  • विभिन्‍न देशों जैसे सिंगापुर, ब्रिटेन, चीन इत्‍यादि के साथ फिनटेक में अंतर्राष्‍ट्रीय सहयोग के अवसरों पर विचार करना।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More