नई दिल्ली: वस्त्र मंत्रालय हस्तकला सहयोग शिविर पहल के अंतर्गत हथकरघा और हस्तशिल्प समूहों के पैन इंडिया शिविरों का आयोजन करेगा। इन शिविरों का आयोजन 7 अक्तूबर से 17 अक्तूबर, 2017 के दौरान किया जाएगा। यह पहल पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशती वर्ष, पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीब कल्याण वर्ष को समर्पित है।
इन शिविरों में बुनकरों और कारीगरों को निम्नलिखित सेवाएं प्रदान की जाएंगी:
क) मुद्रा योजना के जरिए ऋण सुविधाएं जारी करना।
ख) हथकरघा संवर्द्धन सहायता के अंतर्गत तकनीकी उन्नयन के लिए सहायता।
ग) आधुनिकी उपकरणों का वितरण।
घ) यार्न पासबुक जारी करना।
ड़) इग्नू/ एनआईओएस पाठ्यक्रमों के अंतर्गत नाम लिखना1
च) सामान्य सेवा केन्द्र सुविधाओं तक पहुंच।
छ) क्रेता-विक्रेता बैठक और निर्यात।
इन शिविरों को राज्य सरकारों के सहयोग से खंड स्तर के 200 से अधिक हथकरघा समूहों और बुनकर सेवा केन्द्रों तथा 200 से अधिक हस्तशिल्प समूहों में आयोजित करने का प्रस्ताव है।