लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अयोध्या में सरयू आरती के लिए शासकीय सहायता तथा सरयू महोत्सव का आयोजन किए जाने सम्बन्धी घोषणाओं के अनुपालन हेतु राज्य सरकार द्वारा प्रभावी कार्रवाई की गई है। इस क्रम में जिलाधिकारी और स्थानीय गणमान्य नागरिकों व साधु-सन्तों की उपस्थिति में आज दिनांक 04 जून, 2017 से सरयू आरती प्रारम्भ हो गई है। ज्ञातव्य है कि विगत 31 मई, 2017 को अयोध्या भ्रमण के अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने इनके सम्बन्ध में घोषणाएं की थीं।
मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं के अनुपालन में पर्यटन विभाग द्वारा अयोध्या में सरयू आरती के आयोजन के लिए जिलाधिकारी फैजाबाद के प्रस्ताव के अनुसार 02 स्थानीय समितियों को धनराशि निर्गत करते हुए प्रतिदिन सरयू आरती किए जाने की व्यवस्था कर दी गई है।
अयोध्या के महत्व को देखते हुए मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में सरयू महोत्सव का आयोजन कराए जाने की भी तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई हैं। इसके लिए कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी के प्रस्ताव के अनुसार सरयू महोत्सव का आयोजन आगामी अक्टूबर-नवम्बर, 2017 में कराया जाएगा।