लखनऊ: सरोज जन कल्याण सेवा संस्थान, लखनऊ उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से सामुदायिक केन्द्र हाल, निकट उत्तराखण्ड महापरिषद भवन, कुर्माचल नगर, लखनऊ में कृष्ण लीला पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन संस्था के कलाकारों द्वारा किया गया। जिसमें कृष्ण लीला पर आधारित कार्यक्रमों की सुन्दर झाॅकी की प्रस्तुति गयी। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय डा0 आशीष सिंह, सदस्य विधान सभा तथा विशिष्ट अतिथि श्री मनोज अवस्थी, नवनिर्वाचित सभासद, डा0 आर0बी0 सिंह प्रबन्धक अभिनव गल्र्स इण्टर कालेज तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दीवान सिंह अधिकारी जी संयोजक उत्तराखण्ड महापरिषद के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया जायेगा। संस्था के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि आदि को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। संस्था द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये कार्यक्रमों का विवरण निम्न है-सरोज जन कल्याण सेवा संस्थान, लखनऊ उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आज दिनांक 17 दिसम्बर 2017 को सामुदायिक केन्द्र हाल, निकट उत्तराखण्ड महापरिषद भवन, कुर्माचल नगर, लखनऊ में सांय 3 बजे से कृष्ण लीला पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन संस्था के कलाकारों द्वारा किया गया। जिसमें कृष्ण लीला पर आधारित कार्यक्रमों की सुन्दर झाॅकी की प्रस्तुति गयी। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय डा0 आशीष सिंह, सदस्य विधान सभा तथा विशिष्ट अतिथि श्री मनोज अवस्थी, नवनिर्वाचित सभासद, डा0 आर0बी0 सिंह प्रबन्धक अभिनव गल्र्स इण्टर कालेज तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दीवान सिंह अधिकारी जी संयोजक उत्तराखण्ड महापरिषद के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया जायेगा। संस्था के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि आदि को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। संस्था द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये कार्यक्रमों का विवरण निम्न है-
- दीप प्रज्जवलन-मुख्य अतिथि डा0 आशीष सिंह, सदस्य विधान सभा तथा विशिष्ट अतिथि श्री मनोज अवस्थी सभासद डा0आर0बी0 सिंह प्रबन्धक अभिनव गल्र्स इण्टर कालेज, अध्यक्ष सुनील कुमार सचिव डा0 रमाकांत
- गणेश वंदना – गजानना गजानना सिद्धिविनायका – कलाकार कामिनी, कनक, विशाल जीतू।
- सरस्वती वंदना – मां सरस्वती शारदे – कलाकार अंकिता, रिषिका रूपल।
- पारम्परिक लोकनृत्य – मधुवन में कनईया-कलाकार मुस्कान एवं रिया।
- पारम्परिक लोकनृत्य – यमुना किनारे मोरा धाम- कलाकार वैष्णवी, अनुष्का, ऋतु ।
- पारम्परिक लोकनृत्य – काना सो जा जरा- कलाकार अंकिता, शरद।
- पारम्परिक लोकनृत्य – राधा रानी आ जा.- तनु, सपना, शिवानी।
- कृष्ण लीला पर आधारित झाॅकी- कलाकार विशाल एवं कनक।
- मयूर नृत्य, राधा कृष्ण की लीला पर आधारित झाॅकी-कलाकार जीतू, कामनी।
- मथुरा होली नृत्य- कलाकार कामिनी एवं जीतू।
- लोकनृत्य- मइया यशोदा -कलाकार अर्चना आदि।
- लोकनृत्य- बंशी बजेगी- कलाकार शिवानी पाण्डेय।
- कार्यक्रम का निर्देशन- सविता, सहायक निर्देशन-उर्मिला श्रीवास्तव।
- कार्यक्रम संचालन- भरत सिंह बिष्ट।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महोदय ने सभी कलाकारों को पुरस्कार वितरण करते हुए प्रमाण पत्र दिये साथ ही उन्होने अपने आर्शिवचन में कहा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित मंचीय प्रस्तुति से हमारी संस्कृति के संरक्षण एवं सर्वधन होता है साथ ही कलाकारों ने सुन्दर प्रस्तुति से श्रोताआंे का मन मोह लिया। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार ने सभी को धन्यवाद देते हुए संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम समापन की घोषणा श्री दीवान सिंह अधिकारी, संयोजक उत्तराखण्ड महापरिषद द्वारा किया गया। इस अवसर पर सुनील कुमार, डा0 रमाकांत, डा0 आर बी सिंह, आर.पी. शर्मा, आरती, बृजेश, आलोक श्रीवास्तव, डा0 अनिल श्रीवास्तव, मुस्कान, प्रांजल वर्मा, सरोज, अनुराग वर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।