आपने कई सोचा है कि पुराने समय में महिलाए अपनी स्किन की देख भाल कैसे करती थी। तब शायद ही कोई महिला ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हो त्वचा को लंबे समय तक खूबसूरत बनाए रखना है तो आपको उसका प्राकृतिक उपचार करने की जरूरत है। स्किन पर स्टीम लेना बहुत फायदेमंद होता है, बगैर किसी साइड इफेक्ट के, कई स्वास्थ्य और सेहत के फायदे हो सकते है इस उपाय से, आईये जानते है
आपने कई सोचा है कि पुराने समय में महिलाए अपनी स्किन की देख भाल कैसे करती थी। तब शायद ही कोई महिला ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हो चेहरे की मृत त्वचा को हटाने एवं झुर्रियों को कम करने के लिए भी भाप लेना एक बढ़िया उपाय है। यह आपकी त्वचा को ताजगी देता है, जिससे आप तरोताजा नजर आते हैं। त्वचा की नमी भी बरकरार रहती है।
अपनी स्किन से झुर्रियों को दूर करना चाहती हैं तो इसके लिए गर्म पानी में थोड़ा सा सौंफ का तेल डालकर स्टीम लें, सौंफ के तेल में भरपूर मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जो आपको बढ़ती उम्र की निशानियों से बचाने का काम करते हैं, इसके अलावा इस पानी से स्टीम लेने से बंद पोर्स ओपन हो जाते हैं और स्किन में ग्लो भी आता है। इसे पानी में मिलाकर भाप लेने से आपकी स्किन को फ्री-रेडिकल डैमेज के खतरे से भी बची रहती है, और आपकी स्किन में गज़ब का निखार भी आ जाता है।
Herald sport