झांसी: थाना कोतवाली, थाना प्रेमनगर व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अंजनी माता मंदिर के पास से तीन लुटेरों 1-संदीप कुशवाहा 2-आशीष साहू 3-शिवम साहू 4-अनुज राय को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 5 किलो 400 ग्राम सोने के आभूषण व चांदी के जेवरात 230 ग्राम कीमती करीब 1 करोड 50 लाख रुपये वरामद हुये।
उल्लेखनीय है कि दिनाँक 19.12.2017 को थाना कोतवाली क्षेत्र में मुहल्ला चैधरयाना के श्री पवन कुमार अग्रवाल के घर पूर्व से काम करने वाले उनके नौकर कृष्णा द्वारा अपने साथियों के साथ तमंचें व चाकू की नोंक पर जेवरात व रूपयों की लूट की घटना कारित की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 736/17 धारा 394 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा पूर्व में तीन लुटेरों विक्की राय, राम कृपाल एवं शिवम सूजे को गिरफ्तार कर लूटे गये आभूषण कीमत लगभग 4 लाख 50 हजार रू0 व 71,000 रू0 नकद बरामद किये गये थे। विवेचना के दौरान उक्त 1-संदीप कुशवाहा 2-आशीष साहू आदि के नाम प्रकाश में आये थे । अक्त अभियोग मे धारा 394 भा0द0वि0 से धारा 395/412/120बी भा0द0वि0 मे परिवर्तित कर विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त संदीप द्वारा यह बताया गया कि घटना के बाद वह और कृष्णा साथ-साथ भागे थे और इन्दौर, दिल्ली आदि जगहो पर कई दिन छिपकर रहे। लूटे हुये माल को हडपने एवं घटना में अपना नाम प्रकाश में न आये, इस वजह से संदीप ने अपने 01 साथी विक्की लखेरा के साथ मिलकर मेरठ के पास कृष्णा को सुनसान जगह पर ले जाकर उसकी हत्या कर दी थी। इस सन्दर्भ में अभियुक्त संदीप उपरोक्त के द्वारा किये गये खुलासे को दृष्टिगत रखते हुये 01 पुलिस टीम कृष्णा के परिजनो के साथ पतारसी-सुरागरसी/तथ्यो की पुष्टि हेतु रवाना कर दी गयी है।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर द्वारा बरामदगी करने वाली पुलिस टीम की सफलता पर 01 लाख रूपये का पुरस्कार स्वीकृत करने की घोषणा की गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-संदीप कुशवाहा नि0 उन्नाव गेट अन्दर थाना कोतवाली झाॅसी।
2-आशीष साहू नि0 उन्नाव गेट बाहर थाना कोतवाली झाॅसी।
3-शिवम साहू नि0 उन्नाव गेट अन्दर मेवातीपुरा थाना कोतवाली झाॅसी।
4-अनुज राय नि0 उन्नाव गेट अन्दर थाना कोतवाली झाॅसी।
बरामदगी
1-5 किलो 400 ग्राम के सोने के आभूषण व चांदी के जेवरात 230 ग्राम
(कीमत करीब 1 करोड 50 लाख रूपये)