मथुरा: अज्ञात बदमाषों द्वारा कोयला वाली गली होली गेट थाना कोतवाली मथुरा में स्थित मयंक गोयल पुत्र श्री मोहनलाल अग्रवाल की दुकान में घुसकर अज्ञात बदमाशों द्वारा विकास गोयल पुत्र मोहन लाल अग्रवाल व मेघ अग्रवाल पुत्र महेष अग्रवाल की हत्या करते हुए मयंक अग्रवाल, अषोक साहू, मोहम्मद अली को गम्भीर रूप से घायल कर सोने चाॅदी के आभूषण सहित नगदी की लूटपाट की थी, जिसके सम्बन्ध मंे थाना कोतवाली पर मुकदमा अपराध संख्या 513/2017 धारा 396/307 भादवि पंजीकृत किया गया था ।
दिनांक 20.05.2017 को पुलिस द्वारा अरूणेष नागर पुत्र स्व0 विध्याराम नागर निवासी चैबिया पाडा के मकान से अभियुक्त राकेष उर्फ रंगा,नीरज, चीनी उर्फ कामेष, नीरज पुत्रगण बालस्वरूप, आयुष पुत्र जितेन्द्र, विष्नू उर्फ छोटू पुत्र मुन्नालाल एवमं आदित्य पुत्र श्री अरूणेष नागर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में असलाह एवम लूटे हुए डायमण्ड व सोने के आभूषण कीमती करीव 20 लाख बरामद किये गये थे।
उक्त घटना को अंजाम देने वाले मास्टर माइण्ड राकेष उर्फ रंगा व कामेष उर्फ चीनी का पुलिस कस्टडी रिमाण्ड प्राप्त कर पूछताछ की गई तो उक्त घटना की सीसीटीवी फुटेज में जिस व्यक्ति का मुॅह खुल गया था उसका नाम सौरभ यादव तथा रूपेष एवम महेष पुत्र ओमप्रकाष निवासी चैवियापाडा थाना कोतवाली मथुरा का उक्त घटना में और सम्मिलित होना पाया गया। अभियुक्त रूपेष द्वारा दिनांक 25.05.17 को अपनी मौसी के यहाॅ सुसाइड कर लिया गया। शेष अभियुक्त सौरभ यादव उपरोक्त को कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम द्वारा सूचना के आधार पर दषभुजी गणेष मन्दिर गूजरअटटा चैबियापाडा थाना कोतवाली मथुरा से दिनांक 03.06.17 को घटना में प्रयुक्त तमन्चा मय 03 जिन्दा राउण्ड व लूटे 45,000 रूपया सहित गिरफ्तार कर लिया व बाद पूछताछ उसकी निषादेही पर लखन पुत्र भगवानदास माहौर निवासी गजा पाइसा चैवियापाडा थाना कोतवाली मथुरा के मकान से लूटे हुए सोने के जेवरात बरामद किये गये। लूट के जेवरात जानबूझकर रखने व अपराधियो को शरण देने के कारण लखन उपरोक्त को भी गिरफ्तार किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को 5000 रूपये से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-सौरभ यादव पुत्र मुकेष यादव निवासी शीतलागली थाना एम0एम0गेट जनपद आगरा
2-लखन पुत्र भगवानदास माहौर निवासी गजा पाइसा चैवियापाडा थाना कोतवाली मथुरा
बरामदगी
1. सोने की ज्वैलरी करीव 100 ग्राम
2. 45000 रूपये
3. एक तमन्चा व 03 जिन्दा राउण्ड 315 बोर