करीब 3 से 4 साल पहले बॉलीवुड में सिर्फ खान एक्टर्स का राज हुआ करता था. शाहरुख़, सलमान और आमिर का ही दबदबा इस इंडस्ट्री में बना हुआ था. इनकी फिल्मों से बड़ी फिल्म कोई नहीं कर पता था. खान एक्टर्स की फिल्में आराम से 100-200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाया करती थी लेकिन पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड का रूप बदला है. अक्षय कुमार की फैन फॉलोविंग पिछले कुछ सालों में इतनी बढ़ गयी है कि अब खान एक्टर्स पर भी भारी पड़ गयी है. अक्षय की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और आने वाले समय में भी उनकी कई बड़ी फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं. अक्षय जब से इन खान एक्टर्स को टक्कर देने लगे हैं तभी से फैन्स लगातार खिलाड़ी को इन एक्टर्स से कंपेयर कर रहे हैं. अब अक्षय कुमार तीनो खान से बड़े स्टार हैं कि नहीं इसका जवाब दिया है खुद सलमान खान ने.
हाल ही में DNA को दिए एक इंटरव्यू में सलमान खान ने स्टारडम की बात की और कहा कि उन्हें अक्षय कुमार सबसे सबसे बड़े स्टार लगते हैं. सलमान ने कहा “आज जब सुपरस्टार्स की बात होती है तो मुझे मेरा, आमिर, शाहरुख़ खान और अक्षय कुमार का नाम ज़हन में आता है. हम कम फिल्में करते हैं. मैं दो फिल्म करता हूं एक साल में. आमिर 3 साल में एक फिल्म करते हैं. अक्षय कुमार साल में 4-5 फिल्म करते हैं. तो आप गणित लगा लीजिए. एक एक्टर इतनी मेहनत करता है और हर चार महीने पर कई प्रोडक्शन कंपनियों को सपोर्ट करता है, कई यूनिट्स को और कई डायरेक्टर्स को. वही सबसे बड़ा स्टार है”.
सलमान से जब पूछा गया कि क्या वो अक्षय जितनी फिल्में नहीं कर सकते तो इस पर उन्होंने जवाब दिया, “मैं पहले किया करता था. अक्षय अकेला एक्टर है जिसने पुराने दिनों को समझा है. चार पांच लाख के लिए हम ज्यादा मेहनत किया करते थे अब करोड़ो के लिए भी उतनी मेहनत नहीं करते. जब हमें कम पैसे मिलते थे हम ज्यादा फिल्में करते थे. अब हमें ज्यादा पैसे मिल रहे हैं और हम कम फिल्में कर रहे हैं”.