मुंबई: बिग बॉस के घर में आठ हफ्तों तक टिके रहने के बाद बाहर हो चुकी सपना इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. माना जा रहा है कि वह जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. दरअसल, रविवार के शो ‘वीकेंड वार’ में घर के अन्दर डांस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और जैकलीन फर्नांडीज की एंट्री हुई थी. जिसके उन्होंने घर में मौजूद कंटेस्टेंट को डांस का टास्क दिया था. जिसमें दोनों को सपना का डांस काफी पसंद आया था. सपना के डांस से खुश हुए रेमो ने सपना से कहा कि वह सपना के एक बार जरूर काम करेंगे.
वहीं सपना ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उनकी दिली तमन्ना है कि वह सलमान खान के साथ काम करें. वह भाईजान की फिल्मों में आइटम डांस करना चाहती हैं.
वैसे माना जा रहा है कि सलमान जल्द ही सपना को ये चांस दे सकते हैं. क्योंकि बॉलीवुड में कई बड़े एक्टर और एक्ट्रेस को उन्होंने ही मौका दिया है.
बता दें कि सपना बिग बॉस-11 के खिताब की मजबूत दावेदार मानी जा रही थी. रविवार को प्रसारित हुए वीकेंड के वार में सलमान खान ने बताया कि वह बाहर हो गई हैं. इस हफ्ते हिना खान, सपना चौधरी, प्रियांक शर्मा और शिल्पा शिंदे नॉमिनेट हुए थे