मुंबई: 1998 में काला हिरण शिकार में फंसे सलमान खान की मुश्किलें टलने का नाम ही नहीं ले रही है।हाल ही में 2 रात जोधपुर जेल में बिताने के बाद सलमान को थोड़ी राहत मिली थी।लेकिन लगता है उन्हें अभी और मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
हाल ही में जोधपुर कोर्ट में पेश हुए सलमान के खिलाफ1998 में ही 27 और 28 सिंतबर को घोड़ा फार्म हाउस जैसे करीब पांच जगहों पर काला हिरण शिकार करने के साथ ही उनका मर्डर बिना लाइसेंस के हथियार से करने का आरोप लगा है।
बता दें इस आरोप पर सलमान ने कहा था कि उनका लाइसेंस घर पर है लेकिन मिल नहीं रहा है लेकिन जांच-पड़ताल के बाद पता चला कि उनका लाइसेंस मुंबई में नवीनीकरण के लिए गया हुआ है।
ऐसे में सलमान के खिलाफ कोर्ट को भ्रमित करने का आरोप लगाया गया है।इसके साथ ही सलमान पर धारा 340 के तहत कोर्ट को अपनी सफाई का झुठा शपथ पत्र जारी करने के आरोप लगे है।
बता दें सलमान जल्द ही अपनी फिल्म रेस 3 में दिखेंगे।इसके बाद सलमान अली अब्बास की फिल्म भारत में नजर आएंगे।
समाचार नामा