सहारनपुर: जनपद सहारनपुर में भीम आर्मी संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्रों में घटित घटना के सम्बन्ध में विभिन्न थानों पर निम्नांकित अभियोग पंजीकृत हुए हैं-
थाना कोतवाली देहात पर पंजीकृत अभियोग
1- मु0अ0सं0 152/17 धारा 147, 148, 149, 307, 332, 336, 427, 436, 353, 323 भादवि व 7 क्रिमनल एक्ट एवं 3/4 लोक सम्पत्ति निवारण अधिनियम बनाम 20 नामजद व 250-300 अभियुक्त अज्ञात
2- मु0अ0सं0 153/17 धारा 147, 148, 149, 436, 342, 427 भादवि व 3/4 सार्वजनिक सम्पत्ति निवारण अधिनियम व 7 क्रिमनल ला एक्ट बनाम 20-30 अभियुक्त
3- मु0अ0सं0 154/17 धारा 147, 436, भादवि बनाम अज्ञात बलवाई
4- मु0अ0सं0 155/17 धारा 147, 352, 395 बनाम अज्ञात बलवाई
5- मु0अ0सं0 156/17 धारा 147, 148, 149, 452, 307, 436, 427 भादवि बनाम 250-300 अभियुक्त
6- मु0अ0सं0 157/17 धारा 147, 148, 149, 307, 332, 353, 436, 427 भादवि
7- मु0अ0सं0 158/17 धारा 323, 436 भादवि
8-एनसीआर नं0 33/17 धारा 427/323 भादवि
9-मु0अ0सं0 159/17 धारा 147/148/435/427 भादवि
10-मु0अ0सं0 160/17 धारा 147/148/435 भादवि
11-मु0अ0सं0 161/17 धारा 147/435 भादवि
12-मु0अ0सं0 162/17 धारा 147/148/149/307/332/353/436/427 भादवि व 7 सीएलए एक्ट 3/4 लोकसम्पत्ति निवारण अधि0
13-मु0अ0सं0 163/17 धारा 147/148/149/307/504/323 भादवि
14-मु0अ0सं0 164/17 धारा 147/148/149/436/427 भादवि
15-165/17 धाराा 147/148/149/436/427 भादवि
16-मु0अ0सं0 166/17 धारा 147/148/149/436/427 भादवि
17-मु0अ0सं0 167/17 धारा 147/148/149/436/427/323 भादवि
18-मु0अ0सं0 168/17 धारा 147/148/149/435/427/323 भादवि
19-मु0अ0सं0 169/17 धारा 147/148/149/435/427/323 भादवि
एक मुकदमा एसएचओ व शेष विभिन्न पीड़ितों द्वारा पंजीकृत कराये गये हैं।
थाना रामपुर मनिहारन
20- मु0अ0सं0 234/17 धारा 147, 148, 149, 307, 332, 336, 353, 427, 504 भादवि व 2/3 पी0डी0पी0पी0 एक्ट व 7 क्रिमनल लाॅ एक्ट बनाम 24 नामजद व 76 अज्ञात
21- मु0अ0सं0 235/17 धारा 323, 336, 427 भादवि बनाम अज्ञात
एक बस चालक व एक पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कराये गये हैं ।
थाना सरसावा
22- मु0अ0सं0 184/17 धारा 147, 341 भादवि बनाम 1 नामजद 20 अज्ञात
थाना कुतुबशेर
23-मु0अ0सं0 229/17 धारा 147/148/149/188/336/341/353 भादवि बनाम 8 नामजद व 70-80 अज्ञात
पुलिस द्वारा पंजीकृत कराया गया ।
थाना सदरबाजार
24-मु0अ0सं0 220/17 धारा 67 आई0टी0 एक्ट व धारा 505 (1 सी) व 505 की उपधारा (2) भादवि पुलिस द्वारा पंजीकृत कराया गया ।
दिनांक 05-05-17 को थाना बडगांव क्षेत्र के ग्राम शब्बीरपुर में हुई घटना के उपरान्त
कुछ अराजक तत्वों द्वारा सोषल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणी पोस्ट प्रसारित कर समाज में
भ्रान्तियां एवं आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोषिष की जा रही है। सोषल मीडिया पर ऐसी पोस्ट डालने वालों को सहारनपुर पुलिस की साईबर क्राईम शाखा द्वारा माॅनीटरिंग करते हुए ऐसे अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराये गये हंै। उक्त परिपेक्ष्य में साईबर क्राईम प्रभारी द्वारा थाना सदर बाजार पर मु0अ0सं0 220/17 धारा 67 आई0टी0 एक्ट व धारा 505 (1 सी) व 505 की उपधारा (2) भादवि पंजीकृत किया गया ।
दिनांक 09.05.2017 को थाना सदर बाजार पुलिस एवं क्राईम ब्रान्च की संयुक्त टीम द्वारा सोषल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले 02 अभियुक्त सचिन सिंह अम्बेड़कर पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी रजापुर थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद व राहुल गौतम उर्फ आर गौतम पुत्र यषयष गौतम निवासी नंद वाटिका थाना सदर बाजार सहारनपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
दिनांक 10.05.2017 को उपरोक्त अभियोगों में प्रकाष में आये निम्नांकित 07 अभियुक्तों को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है –
1-नितिन पुत्र ज्योतिराम निवासी ग्राम सरकडी खुम्मार थाना कोतवाली देहात सहारनपुर।
2-कालू उर्फ अमित पुत्र बालिस्टर निवासी ग्राम चियाना थाना देवबन्द सहारनपुर।
3- बंटी पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम मोहनपुरा थाना रामपुर मनिहारान सहारनपुर।
4- विकास पुत्र दयाराम निवासी ग्राम पीरमाजरा थाना कुतुबषेर सहारनपुर।
5- अंकित पुत्र फूलसिंह निवासी ग्राम बालेली थाना गागलहेडी सहारनपुर।
6- उपकार पुत्र अतर सिंह निवासी अलमाट थाना मण्डी सहारनपुर।
7- विजय कुमार पुत्र मदन सिंह निवासी ग्राम मेघपुर थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर।
उपरोक्त अभियोगों से संबंधित 22 अभियुक्त पूर्व में तथा उपरोक्तानुसार 9 अभियुक्त कुल 31 को गिरफ्तार किया जा चुका है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। स्थिति सामान्य है। 3 कम्पनी आरएएफ व 5 कम्पनी पीएसी द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। 3 अपर पुलिस अधीक्षक, 5 क्षेत्राधिकारी व 12 थानाध्यक्ष/निरीक्षक लगे हुए हैं। जोन व सेक्टर में बांट कर पुलिस गस्त जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/जिलाधिकारी द्वारा पीस कमेटियों की बैठक की गयी।
2 comments