अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान अपनी ड्रेसिंग के कारण हमेशा ही चर्चित रहती हैं। सारा अली खान बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है इस बात का सभी को इंतज़ार है।
सारा क्या पहनती है, उनकी स्टाइल क्या है? यह सभी जानना चाहतें है। पर आपको बता दें कि कभी-कभी अपनी मन पसंदीदा कपडे सारा अली खान दोबारा भी पहन लेती हैं। यही वजह है कि उन्होंने साल 2012 में पहने हुए कपडे हालही में हुए दिवाली पार्टी में पहने।
यह फ़िल्मी दुनिया है और यहाँ सितारें अपने कपड़ो पर बहुत ध्यान देतें है। शायद ही ऐसा होता है कि किसी कपड़े को सेलिब्रेटी दूसरी बार पहनते हैं पर सारा को शायद उनकी य हड्रेस बहुत पसंद है इसलिए उन्होंने खोसला की पार्टी में इस परिधान को रिपीट किया।
युपीयुके लाइव