लखनऊः प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं एवं किशोरियों के साथ राह चलते छेड़खानी, अभद्रता, अश्लील प्रदर्शन एवं टिप्पणियों की घटनाओं को रोकने हेतु शासन के निर्देश पर विभिन्न जिलों में ‘‘एन्टी रोमियो स्कवाड’’ (Anti Romeo Squad) गठित कर प्रभावी कार्यवाही की गयी है।
इसके तहत विगत 22 मार्च से 28 मई, 2017 तक दो माह से अधिक की अवधि में ‘‘एन्टी रोमियो स्कवाड’’ द्वारा पूरे प्रदेश मे विभिन्न सार्वजनिक स्थलों, जैसे चैराहों, मार्केट, माॅल्स, विद्यालय, बस स्टेशनो एवं रेलवे स्टेशनो के बाहर, पार्क एवं जनसामान्य के प्रयोग के कुल 2 लाख से अधिक स्थलों पर 7 लाख 42 हजार से अधिक व्यक्तियों की चेकिंग की गई। इस अवधि में 3 लाख 38 हजार से अधिक व्यक्तियों को पुलिस द्वारा दुबारा गलती न करने के लिए सचेत किया गया। उक्त अवधि में पुलिस द्वारा इस संबंध में कुल 538 अभियोग पंजीकृत कर 1264 व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की गई।
ज्ञातव्य है कि शासन द्वारा यह भी कड़े निर्देश दिये गये थे कि ‘‘एन्टी रोमियो स्कवाड’’ (Anti Romeo Squad) द्वारा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि कि राह चलते बालिकाओं एवं महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके तहत सादे कपड़ों में महिला कान्सटेबिलों की ड्यूटी लगायी गयी है ताकि शोहदों द्वारा आपत्तिजनक हरकते करने के संबंध में सही सूचना मिल सकें। यह भी कड़ी चेतावनी दी गई है कि सुनिश्चित किया जाये कि छेड़खानी करने वालों के बाल कटवा देेने, चेहरों पर कालिख पुतवा देने, मुर्गा बना देने जैसी कोई कार्यवाही न की जाये, जिसका कोई विधिक आधार नही है।