19.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

साहसिक मुठभेड़ के उपरान्त 02 शातिर अपराधी गिरफ्तार

साहसिक मुठभेड़ के उपरान्त 02 शातिर अपराधी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश

लखनऊ: एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को 02 कुख्यात अपराधियोें को मुठभेड़ के उपरान्त अवैध असलाह सहित गिरफ्तार करने मेें उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1. सत्यपाल उर्फ सत्ते उर्फ टोपी पुत्र लोकेश भाटी निवासी निदामपुर थाना सिकन्द्राबाद, जनपद बुलन्दशहर।
2- पवन शर्मा पुत्र तेजवीर शर्मा निवासी रिठौरी थाना दादरी गौतमबुद्धनगर ।
बरामदगी:-
1. 01 अदद .22 रिवाल्वर फैक्टरी मेड़।
2. 02 अदद जिन्दा कारतूस .22 बारे व एक खोखा कारतूस
3. 01 अदद पिस्टल 32 बोर
4. 03 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर व ए1क अदद खोखा कारतूस।
5. 01 पोलो कार रंग लाल,नं0 यूपी-16-एआर-5310
6. 01 सैन्ट्रो कार रंग सफेद (बिना नम्बर की)
कुख्यात एवं शातिर अपराधियोें के विरूद्व अभियान चलाकर अभिसूचना संकलन कर कार्यवाही हेतु श्री अमित पाठक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयोें को निर्देशित किया गया, जिसके अनुपालन मेें श्री राजीव नारायण मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं श्री राजकुमार मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया था। इसी क्रम मेें दिनंाक 01/02-6-2017 को एसटीएफ एवं सीबीआई टीम द्वारा सनसनीखेज अंकित चैहान हत्याकाण्ड का अनावरण करते हुए अभियुक्तगण शशांक जादौन एवं मनोज कुमार की गिरफ्तारी की गयी थी तथा घटना मेें प्रयुक्त वाहन भी बरामद किया गया था। अभियुक्तगण से तत्समय की गयी पूछताछ से घटना उपरोक्त मेें फाॅरच्यूनर लूटने का प्रयास सत्यपाल उर्फ सत्ते के लिए किया गया था। इस पूछताछ के उपरान्त से ही एसटीएफ टीम द्वारा सत्यपाल उर्फ सत्ते की तलाश सघनता से प्रारम्भ कर दी गयी थी।
इसी क्रम मेें मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आज दिनांक 04-06-2017 को एल0जी0 गोल चक्क्र के पास थानाक्षेत्र सूरजपुर गौतमबुद्धनगर से पोलो कार मेें सवार दो व्यक्तियोें को पुलिस मुठभेड के पश्चात समयः लगभग 4.10 बजे गिरफ्तार करने मेें सफलता प्राप्त हुयी।गिरफ्तार अभियुक्तगण ने अपना नाम सत्यपाल उर्फ सत्ते व पवन शर्मा, उपरोक्त बताया।
अभियुक्त सत्यपाल उर्फ सत्ते ने बताया कि पंकज निवासी शास्त्री नगर जनपद गाजियाबाद पूर्व मेें फरीदाबाद हरियाणा मेें बैंक लूट की घटना व गौतमबुद्धनगर में गाडियोें की लूट में जेल जा चुका है, जिसका सत्यापन किया जा रहा है। यह भी बताया कि उसने पंकज से कुछ रूपया भी उधार लिया हुआ था जिसे वापस करने हेतु उसने कोई फाॅरच्यूनर कार लूट कर लाकर देनेे के लिए कहा था। माह- अपै्रल 2015 मेें सत्ते व पंकज ने नौएडा एक्सपे्रस वे के आसपास लूट करने के इरादे से रेकी भी की गयी थी । इसी क्रम मेें दिनांक 13 अपै्रल 2015 को फाॅरच्यूनर लूटते समयअंकित चैहान पुत्र धर्मवीर सिंह चैहान निवासी कंकरखेडा मेरठ की हत्या कर दी गयी थी ।
पूछताछ पर सत्यपाल उर्फ सत्ते उर्फ टोपी ने बताया कि वह वर्ष-2007 मेें आईसीआईसीआई बैंक के लिए फाइनेस की हुई गाडियोें की रिकवरी का कार्य करता था, वही पर पंकज पुत्र श्रीपाल निवासी गाजियाबाद भी काम करता था यही पर इन दोनोेे की जान पहचान हो गयी। इसी दौरान उसका सम्बन्ध कई अपराधिक प्रवृत्ति के लोगोें से हो गया । अपराधिक प्रवृत्ति के पंकज निवासी गाजियाबाद के सम्पर्क मेें आने पर गाडी चोरी व लूट के कार्यो मेें भी संलिप्त हो गया तथा अनिल दुजाना गैंग के शहजाद उर्फ मामा, अनित उर्फ तोता व रोपी निवासीगण जुनपत गौतमबुद्धनगर के भी सम्पर्क मेें आ गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण की निशादेही पर उसके साथी द्वारा लूटी गयी सैन्ट्रो कार भी थाना सूरजपुर क्षेत्र से बरामद की गयी । इस बरामद वाहन के सम्बन्ध मेें छानबीन की जा रही है।
इसके अलावा सत्यपाल उर्फ सत्ते ने अनित उर्फ तोता के साथ अन्य घटनाऐ करने की बात भी बताई है । पूछताछ से अत्यन्त महत्वपूर्ण तथ्य भी प्रकाश मेें आया कि दिनंाक 21-02-2015 को दोपहर लगभग 1.00 बजे दिल्ली पुलिस के सेवानिवृत्त उप निरीक्षक ज्वाला प्रसाद निवासी सर्वोदय नगर विजयनगर गाजियाबाद की हत्या हुई थी। सत्यपाल उर्फ सत्ते ने बताया कि यह हत्या पंकज पुत्र श्रीपाल निवासी शास्त्री नगर गाजियाबाद ने सुपारी देकर मुझसे व अनित उर्फ तोता निवासी जुनपत थाना दादरी गौतमबुद्धनगर से कराई थी । उल्लेखनीय है कि इस सम्बन्ध मेें मु0अ0स0ं 231/15 धारा 307/302 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट थाना विजय नगर गाजियाबाद मेें पंजीकृत हुआ था। यह अभियोग वर्तमान मेें जनपद बागपत से विवेचनाधीन होना विदित हुआ है। यह भी ज्ञात हुआ है कि मृतक ज्वाला प्रसाद के दो पुत्रोें ज्योति प्रसाद एवं राजीव की हत्या की किसी रंजिश के कारण पूर्व मेें की दी गयी थी, जिसकी पैरवी ज्वाला प्रसाद कर रहें थे, इस सम्बन्ध मेे विस्तृत जानकारी संकलित की जा रही है।
वर्ष-2015 मेें थानाक्षेत्र नाॅलिज पार्क गे्रटर नौएडा से मारूति स्विफ्ट कार लूटी थी जिसमेें अनित उर्फ तोता, जितेन्द्र के साथ सत्यपाल उर्फ सत्ते भी गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ पर सत्यपाल उर्फ सत्ते व पवन शर्मा ने बताया कि यह लोग गाडियाॅ लूटकर शराब तस्करोें को व अपराधिक गैंग के लोगोें को उपलब्ध करा देते हैं। यह भी प्रकाश मेें आया कि ये लोग लूटी हुई गाडियो से अपराध करते हैं जिससे चैकिंग अथवा पुलिस की दबिश के दौरान गाडी छोडकर भागने मेें आसानी होती है। पकडा गया पवन शर्मा, जुगेन्द्र उर्फ जुगला पुत्र अजीपाल, नि0 ग्राम घंघोला, थाना गे्रटरनोएडा, गौतमबुद्धनगरका साथी है जो पूर्व मेें भी जेल जा चुका है।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण के विरूद्व थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर पर मु0अ0स0ं 462/17 धारा 307 भादवि, मु0अ0सं0 463/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट तथा मु0अ0स0ं 464/17 धारा 25 आम्र्स एक्ट के अभियोग पंजीकृत कराये गये है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त सत्यपाल उर्फ सत्ते का आपराधिक इतिहास निम्नवत है-

क्र0 सं0 मु0अ0स0ं धारा नाम थाना जनपद
1 734/07 147/323/504/506/452/379 भादवि सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर
2 100/08 3(1) गुण्डा एक्ट सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर
3 433/13 323/324/504/506 भादवि सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर
4 435/14 307/384/506 भादवि सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर
5  55/15 379/411 भादवि नाॅलिज पार्क गौतमबुद्धनगर
6 83/15 307 भादवि नाॅलिज पार्क गौतमबुद्धनगर
7 135/15 25 आम्र्स एक्ट नाॅलिज पार्क गौतमबुद्धनगर
8 231/15 302 भादवि 3(2)5 एससी/एसटीएक्ट विजय नगर गाजियाबाद
9 462/17 307 भादवि सूरजपुर गौतमबुद्धनगर
10 463/17 25 आम्र्स एक्ट सूरजपुर गौतमबुद्धनगर

गिरफ्तार अभियुक्त पवन का आपराधिक इतिहास निम्नवत है-

क्र00 मु0अ0स0ं धारा नाम थाना जनपद
1 256/15 307 भादवि(पु0मु0) दादरी गौतमबुद्वनगर
2 257/15 25/27 आम्र्स एक्ट दादरी गौतमबुद्वनगर
3 462/17 307 भादवि सूरजपुर गौतमबुद्धनगर
4 464/17 25 आम्र्स एक्ट सूरजपुर गौतमबुद्धनगर

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More