बुलन्दशहर: थाना सिकन्दराबाद पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर जेवर तिराहे पर चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार व्यक्ति को रोका गया तो वह भागने लगा, इस दौरान बिलसरी मोड़ के पुलिस पार्टी पर बदमाश ने फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फरयरिंग मे एक बदमाश संजय पुत्र दुलीचन्द नि0 सरायं इनायत को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाश केे कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, 03 खोखा, 02 जिन्दा व एक मोटरसाइकिल बरामद हुयी। गिरफ्तार अभियुक्त के पर जनपद स्तर से 20 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना सिकन्दराबाद पर रंगदारी का एक अभियोग पंजीकृत है ।
इस संबंध में गिरफ्तार अभियुक्त थाना सिकन्द्राबाद के मु0अ0सं0 112/18 धारा386/506 भादवि में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु 20 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- संजय उम्र करीब 40 वर्ष नि0 सरायं इनायत थाना सिकन्दराबाद जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी
1-01 तमंचा 315 बोर, 03 खोखा, 02 जीवित।
2-01 मोटरसाइकिल।