जौनपुर: थाना सिकरारा पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर बरगुदर पुल के पास से चार असलहा तस्करों/वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर चोरी की 8 मोटर साइकिलें, एक मोटर साइकिल के पार्टस, एक रिवाल्वर 32 बोर देशी, 3 जीवित कारतूस, दो तमंचे 315 बोर, 4 जीवित कारतूस, एक तमंचा 12 बोर, 2 जीवित कारतूस बरामद हुए। पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार अभियुक्त असलहा तस्कर व वाहन चोर हैं, जो जनपद जौनपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से वाहन चोरी कर जनपद के बाहर बेचते हैं।
इस संबंध में थाना सिकरारा पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-मुकेश गौड़ निवासी ग्राम बथुआ थाना सिकरारा जनपद जौनपुर ।
2-मो0 इमरान निवासी ग्राम सिकरारा थाना सिकरारा जनपद जौनपुर ।
3-काशी मोदनवाल निवासी ग्राम रईया गुलजारगंज थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
4-राम आसरे तिवारी उर्फ रामू निवासीी ग्राम कठार थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
बरामदगी
1-चोरी की 8 मोटर साइकिलें व एक मोटर साइकिल के पार्टस
2-एक रिवाल्वर 32 बोर देशी, 3 जीवित कारतूस
3-दो तमंचे 315 बोर, 4 जीवित कारतूस
4-एक तमंचा 12 बोर, 2 जीवित कारतूस