मुंबई: सिगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ के प्रतियोगियों ने गुरुग्राम (हरियाणा) के रेयान स्कूल में हत्या का शिकार हुए सात साल के मासूम प्रद्युम्न ठाकुर को श्रद्धांजलि दी. प्रद्युम्न की गला रेतकर हत्या 10 दिन पहले कर दी गई थी. शो के प्रतिभागियों ने रविवार को शो के दौरान प्रद्युम्न की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
चैनल द्वारा जारी बयान के अनुसार, “यह हर किसी के लिए एक भावनात्मक क्षण था. प्रतियोगियों के साथ ही शो के जजों हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़, जावेद अली और मेजबान आदित्य नारायण और ज्यूरी ने ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता’ गीत गाकर प्रद्युम्न के परिवार को सांत्वना दी.”
उल्लेखनीय है कि आठ सितंबर को गुरुग्राम के सोहना रोड स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा-दो का छात्र प्रद्युम्न ठाकुर अपने स्कूल के टॉयलेट में मृत पाया गया था. उसकी गला काटकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के नौवें दिन हरियाणा सरकार ने इस हत्याकांड की सीबीआई जांच की सिफारिश की.