लखनऊ: दिनांक 19 फरवरी, 2015, उत्तर प्रदेश शासन ने शहरी गरीबों के लिए अनुसूचित जाति बाहुल्य बस्तियों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में आसरा योजना के अन्तर्गत सिद्धार्थनगर की निकाय बांसी में चालू वित्तीय वर्ष में अनुसूचित वर्ग के लाभार्थिंयों के 92 आवासों की एक परियोजना के लिए 427.90 लाख रूपये की स्वीकृति के सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में 50 प्रतिशत धनराशि 213.95 लाख रूपये मंजूर किये हैं।
यह जानकारी नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग ने शासनादेश जारी करते हुए दी। शासनादेश में निर्देश दिये गये हैं कि स्वीकृत धनराशि सेेन्टेज चार्जेज एवं लेबर सेस सहित है। कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व तकनीकी स्वीकृति अवश्य प्राप्त की जाय तथा कार्य पूर्ण गुणवत्ता एवं पारदर्शिता के साथ किया जाय।
7 comments