पपॉन ने नाबालिग को किया किसरियेलिटी शो वॉयस ऑफ इंडिया के जज पपॉन ने सेट पर होली की शूटिंग के दौरान एक नाबालिग कंटेस्टेंट को किस कर लिया। इतना ही नहीं उन्होंने ये वीडियो अपने फेसबुक पेज पर लाइव शेयर कर दिया था। पपॉन की इस हरकत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की वकील रुना भुइयां ने नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स एक्ट के तहत शिकायत दर्ज करा दी है। वहीं पपॉन के वकील गौरांग नारंग ने रुना के द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर आपत्ति जताने के साथ पपॉन के फैन क्लब के 40 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पपॉन के वकील के मुताबिक ये वो 40 लोग हैं जिन्होंने वीडियो को गलत नजरिये से देख कर आपत्ति जताई है।
मीका सिंह
यौन शोषण का ये कोई पहला मामला नहीं है। बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह पर भी यौन उत्पीड़न करने का आरोप लग चुका है। खबरों की माने तो ऐक्ट्रेस राखी सावंत के बर्थ डे के मौके पर मीका ने राखी सावंत को जबरदस्ती किस कर लिया था। वहां मीका के साथ पार्टी में राखी के और भी कई दोस्त मौजूद थे। राखी ने उस वक्त तो कोई खास रिएक्शन नहीं दिया पर बाद में मीका के खिलाफ उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था।
यश वडाली
बॉलीवुड के जाने माने सिंगर यश वडाली पर भी यौन शोषण का केस दर्ज हो चुका है। साल 2017 में एक महिला से छेड़छाड़ के मामले में यश गिरफ्तार भी हो चुके हैं। किसी कॉमन फ्रेंड के घर पर यश और पीडि़ता के साथ कई और फ्रेंड्स भी मौजूद थे। पीडि़ता के मुताबिक यश के गाने को लेकर महिला और गायक के बीच झगडा़ शुरु हुआ। झगडे़ के दौरान यश ने महिला को मिडिल फिंगर दिखा दी। इस बात से महिला ने गुस्से में आकर यश के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी।
अंकित तिवारी
हाल ही में सिंगर अंकित तिवारी अपनी शादी को लेकर चर्चा में थे। पहले भी यौन उत्पीड़न के आरोपों के चलते चर्चा का विषय बन चुके हैं। अंकित तिवारी पर एक महिला से दुष्कर्म करने के आरोप लगाया था। ये मामला कोर्ट तक गया था। बता दें की अंकित तिवारी के साथ यौन संबंध रखने के आरोप लगाने वाली महिला शादीशुदा है और एक बच्चे की मां भी है।
अभिजीत भट्टाचार्या
बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर अभिजीत पर भी यौन शोषण के आरोप लग चुके हैं। दरअसल मामला ये था की एक समारोह में अभिजीत और पीडि़त महिला के साथ-साथ काफी भीड़ मौजूद थी। महिला के कुर्सी छोड़ कर खडे़ हो जाने से उसके पीछे बैठे लोगों को कुछ दिख नहीं रहा था। फिर अभिजीत ने महिला को आगे से आकर बैठ जाने को कहा। महिला के मुताबिक उसे बैठाने के लिए अभिजीत ने उसे गलत मंशा से उसके शरीर पर हाथ लगाया था।
Inextlive