मुजफ्फरनगर: थाना सिविल लाइन व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर गन्ना शोध केन्द्र केे पास से एक ईरिक्शा चोर रहीश को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे/निशादेही पर 01 तमंचा 04 जीवित कारतूस 315 बोर व चोरी/लूट के 07 ईरिक्शा बरामद हुये।
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने अन्य 04 अन्य साथियों के साथ ईरिक्शों की चोरी/लूट की घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। इस संबंध में थाना सिविल लाइन पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-रहीश निवासी गली नं0 18 जाकिर कालोनी थाना लिसाड़ीगेट जनपद मेरठ।
बरामदगी
1-01 तमंचा 315 बोर 04 जीवित कारतूस।
2-चोरी/लूट के 07 ईरिक्शा।