गाजियाबाद: मुर्सलीम उर्फ मुरली पुत्र अख्तर नि0 असालतपुर फारूखनगर थाना साहिबाबाद, जनपद गाजियाबाद अपने एक अन्य साथी रजा मोहम्मद नि0 सिंहावली, हापुड़ के साथ चोरी की स्कूटी नं0 यूपी 14सीवाई/3852 से विजयनगर से गुजर रहा था, पुलिस द्वारा पीछा एवं घेराबंदी करके लोहियानगर रोड सड़क पुख्ता के पास उक्त लोगों को रोका गया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी जिससे आरक्षी इरशाद हाथ में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में बदमाश मुर्सलीम गोली लगने से घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से चोरी की उपरोक्त स्कूटी, एक तंमचा, 02 खोखा व 01 जीवित कारतूस बरामद किया गया। दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। घायलों को इलाज हेतु नागर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार बदमाश मुर्सलीम के विरूद्ध प्रदेश के विभिन्न जनपदों में चोरी/डकैती के कुल 24 मुकदमें पंजीकृत हैं। अभियुक्त को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-मुर्सलीम उर्फ मुरली पुत्र अख्तर नि0 असालतपुर फारूखनगर थाना साहिबाबाद, जनपद गाजियाबाद
बरामदगी
1-चोरी की स्कूटी
2-एक तंमचा, 02 खोखा व 01 जीवित कारतूस