नई दिल्लीः केंद्र सरकार के औद्योगिक नीति एवं प्रोत्साहन विभाग (डीआईपीपी) के अंतर्गत आईपीआर प्रोत्साहन और प्रबंधन प्रकोष्ठ (सीआईपीएएम) ने एसोचैम और इरिक्सन,भारत के सहयोग से महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए अपने आप में अनोखे बौद्धिक संपदा (आईपी) प्रतियोगिता ‘आई पी रिस्म’ का शुभारंभ किया है।
यह प्रतियोगिता के अंतर्गत छात्रों से 30 और 60 सेकंड की दो श्रेणियों में चोरी और जालसाजी पर फिल्म बनाने के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस प्रतियोगिता की एक अन्य श्रेणी में बौद्धिक संपदा पर मोबाइल गेमिंग एप्प भी है। प्रतियोगिता के लिए 31 मार्च 2018 तक आवेदन भेजे जा सकते हैं। प्रतियोगिता में विजेता दल को 4 लाख रुपये के नकद पुरस्कार के साथ स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र और सीआईपीएएम की अधिकारिक वेबसाइट (www.cipam.gov.in) पर प्रदर्शित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवा पीढ़ी में नवप्रवर्तन और रचनात्मकता की संस्कृति को बढ़ावा देना है। यह युवा सर्जको को राष्ट्रीय स्तर पर उनकी रचनाओं को पहचान दिलाने का एक अनोखा अवसर प्रदान करेगा।
जालसाजी और चोरी उद्योगों को भारी नुकसान का कारण है और ग्राहकों को इससे गंभीर सुरक्षा संबधी खतरा है। सामाजिक एवं आर्थिक प्रभावों के बारे में सीमित ज्ञान होने की वजह से नकली सामग्री और नकली सामान का संचार और उपभोग होता है और इस संबंध में जागरूकता फैलाने से इस पर रोक लगाने में सहायता मिलेगी।
प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी और नियमित अपडेट के लिए वेबसाइटwww.iprism.co.in ट्विटर पर @CIPAM_India और फेसबुक पर CIPAM India की सहायता ली सकती है।
देश में आईपी इको प्रणाली की रचना करने के लिए राष्ट्रीय आईपीआर नीति को 12 मई 2016 को अपनाया गया था। इस नीति का प्रथम एवं मुख्य उद्देश्य पहुंच वाले और प्रगतिशील कार्यकलापों के माध्यम से आईपीआर जागरूकता को उत्पन्न करना है। डीआईपीपी के अंतर्गत एक व्यवसायिक अंग सीआईपीएएम बहुत से कार्यों से सक्रिय रूप जुड़ा हुआ है, जिसमें राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान शामिल है।