देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से सचिवालय में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 17 सदस्यीय दल, जिसमें भारतीय सेना के साथ ही ब्राजील, बाग्लादेश व तजांनिया के सैन्य अधिकारी भी सम्मिलित थे, ने भंेट की। उल्लेखनीय है कि यह अधिकारी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में सेवाकालीन प्रशिक्षण ले रहे हैं तथा उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत उततराखण्ड भ्रमण पर हंै।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने भ्रमण दल का स्वागत करते हुए उनसे उत्तराखण्ड सरकार की योजनाओं और निर्णयों को साझा किया। मुख्यमंत्री ने भ्रमण दल को राज्य में नये पर्यटन स्थलों के विकास की योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य ग्रामीण स्वच्छता में देश का चैथा ओडीएफ प्रदेश है तथा मार्च तक शहरी क्षेत्रों को भी ओडीएफ बना दिया जायेगा। उन्होंने ग्राम्य विकास और आर्गेनिक खेती पर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने रक्षा अधिकारियों से उत्तराखण्ड भ्रमण के बाद अपने अनुभव व सुझावों को सरकार के साथ साझा करने को भी कहा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के फैकल्टी इंचार्ज एयर वाइस मार्शल टीडी जोसेफ, आईडीईएस के टूर कोर्डिनेटर श्री एनवी सत्यनारायण, ब्रि. एस. सज्जनहार, कमाण्डेट केएस राजकुमार, एयर कमाण्डेट डी.वेडाज्ना, ब्राजील ऐयर फोस कर्नल एवी सिदनेई वेलोसो दा सिलवा जूनियर, ब्रि. आरएस रमन, एयर कमाण्डेट आरएन मेडीकैरी,, ब्रि. एस थरेजा, तंजानिया के कर्नल लियोनीदास डेविड मुतालेम्वा, ब्रि. राजीव पुरी, आईटीएस श्री ब्रह्मानन्द श्रीवास्तव, ब्रि. एएस बेविल, बाग्लादेश आर्मी के ब्रि. जन. मो.रशिदुल हसन, ब्रि. हरीश भूटानी, ब्रि. संजय होडा, आईपीएस श्री ब्रिघु श्रीनिवास, मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव डाॅ.रणवीर सिंह, प्रमुख सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, श्रीमती मनीषा पंवार, सचिव श्री दिलीप जावलकर आदि उपस्थित थे।
3 comments