देहरादून: पहले चरण में सीएम मोनिटरिंग डैशबोर्ड उत्कर्ष में 26 विभागों के 535 के.पी.आई.(की परफॉरमेंस इंडीकेटर्स) दर्ज हो गए हैं। इसके तहत विभागों ने जन सेवा से जुड़े हुए प्रमुख प्रदर्शक सूचक तय किए हैं। मासिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है। परफॉर्मेंस के आधार पर विभागों और जिलों की रैंकिंग भी की जाएगी। इस बारे में मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रगति की समीक्षा की। कहा कि पहले राष्ट्रीय औसत के संकेतकों को प्राप्त करना है। इसके बाद बेस्ट परफॉर्मेंस स्टेट के लक्ष्य को प्राप्त करना है।
निर्देश दिए गए कि सभी विभाग हर महीने की 10 तारीख तक सूचनाएं पोर्टल पर अपलोड करेंगे। मुख्य सचिव हर महीने डैशबोर्ड की समीक्षा करेंगे। जन सेवा से जुड़ी हुयी योजनाओं पर विशेष बल दिया जाएगा। खासतौर पर सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा और अन्य बुनियादी जन सेवाओं पर फोकस किया जाएगा।
बैठक में प्रमुख सचिव वित्त श्रीमती राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव उद्योग श्रीमती मनीषा पंवार, प्रमुख सचिव सिंचाई श्री आनंद बर्द्धन, सचिव शिक्षा डाॅ.भूपेन्द्र कौर औलख, सचिव मुख्यमंत्री श्रीमती राधिका झा, सचिव/महानिदेशक सूचना डाॅ.पंकज कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।