11.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एलीवेटेड रोड पर आकर्षक थीम पेन्टिंग बनाने वाले 11 स्कूली बच्चों को प्रशंसा-पत्र दिये

उत्तर प्रदेश

लखनऊउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद गाज़ियाबाद में 20 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं षिलान्यास किया, जिनकी लागत 1792.19 करोड़ रुपये है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार गरीबों, किसानों और वंचितों की सरकार है, जो जनकल्याण के लिये तत्पर है। उन्होंने कहा कि जाति, धर्म और समाज को बांटने से विकास नहीं होता। विकास केवल निरन्तर प्रयासों से होता है, जो वर्तमान सरकार कर रही है और आगे भी करती रहेगी।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आजादी के बाद वर्तमान केन्द्र सरकार के आने तक देष में 4 करोड़ परिवार बिजली आपूर्ति से वंचित रह गये थे, जिसमें से उत्तर प्रदेश में 1.75 करोड़ परिवार बिजली आपूर्ति से वंचित थे। वर्तमान सरकार द्वारा हर गरीब के घर में बिजली, गैस, आवास, सुरक्षा, समस्याओं के समाधान की पूर्ति करते हुए राम राज्य की स्थापना की जा रही है। गाजियाबाद प्रदेष का पहला जनपद हो गया है, जिसमें सौभाग्य योजना के अन्तर्गत हर घर में बिजली कनेक्शन उपलब्ध करा दिया गया है। प्रदेष सरकार राज्य के प्रत्येक घर में विद्युत कनेक्शन एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने का कार्य तेजी के साथ कर रही है। उन्होंने एलीवेटेड रोड के समय से पूरा कराने तथा घर-घर बिजली पहुंचाने के कार्य में दिखायी गयी तत्परता एवं गम्भीर प्रयासों के लिए जिलाधिकारी व उनकी टीम तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों की सराहना की।

प्रदेष सरकार द्वारा तेजी के साथ कराये जा रहे विकास कार्यों की चर्चा करते हुये योगी जी ने कहा कि प्रदेष सरकार ने 32 लाख गरीब लोगों को निःषुल्क विद्युत कनेक्शन दिया है। 31 मार्च, 2018 तक 08 लाख 85 हजार आवास बनाकर उन्हें सम्बन्धित लाभार्थियों को दिया जायेगा। प्रदेष सरकार ने गत वर्ष जितने विकास कार्य राज्य में किये हैं, उतने पहले कभी नहीं हुए। सरकारी स्कूलों में शैक्षिक स्तर एवं आधुनिक सुविधाओं को बढ़ाकर आदर्ष विद्यालयों के रूप में बदला जा रहा है। विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को निःषुल्क यूनीफार्म, पाठ्य पुस्तकें, बस्ते, जूते-मोज़े, पौष्टिक एवं ताजा भोजन आदि उपलब्ध कराया जा रहा है। सरकार का प्रयास है कि प्रदेष में एक भी बच्चा स्कूल जाने से छूटने न पाये और हर बच्चा षिक्षित व संस्कारित हो। कानून-व्यवस्था के मामले में प्रदेष सरकार की उपलब्धि यह है कि गत एक वर्ष में कहीं पर कोई दंगा नहीं हुआ। हर व्यक्ति को सुरक्षा देना सरकार का दायित्व है। इसलिए सरकार अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर रही है। प्रत्येक व्यक्ति तक बिना भेदभाव के विकास योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसके लिए प्रदेष सरकार प्रयासरत है।

मुख्यमंत्री जी द्वारा लोकार्पित की गयी 1435.74 करोड़ रुपये की 08 परियोजनाआंे में जी0डी0ए0 की यू0पी0 गेट से करहैडा तक 6-लेन एलीवेटेड सड़क लागत रुपये 1147.60 करोड़ रुपये, विद्युत विभाग की सौभाग्य योजना लागत 149.73 करोड़ रुपये, जी0डी0ए0 की जी0टी0 रोड से राजनगर एक्सटेन्षन तक बन्धा रोड का सुदृढ़ीकरण एवं नाले का निर्माण लागत रुपये 70.64 करोड़ रुपये, जी0डी0ए0 की मेरठ रोड तिराहे पर रोटरी व गे्रड सैपरेटर लागत 35 करोड़ रुपये, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की आरोग्यम एप लागत 0.14 करोड़ रुपये, जी0डी0ए0 की अनुरक्षित की जा रही योजनाओं में पारम्परिक लाइटों के स्थान पर एल0ई0डी0 लाइट लगाने का कार्य लागत 8.13 करोड़ रुपये, बेसिक षिक्षा विभाग प्राइमरी/जूनियर हाईस्कूलों को आदर्ष विद्यालय के रूप में विकसित किये जाने की लागत 20 करोड़ रुपये तथा अग्निषमन विभाग की 42 मीटर ऊंचे हाइड्रोलिक प्लेटफाॅर्म एवं स्मार्ट फायर कन्ट्रोल रूम का कार्य लागत 4.50 करोड़ रुपये शामिल हैं।

योगी जी द्वारा जिन 356.45 करोड़ रुपये की 12 परियोजनाओं का षिलान्यास किया गया, उनमें जी0डी0ए0 की प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत मधुबन-बापूधाम आवसीय योजना में 856 ई0डब्ल्यू0एस0 भवनों का निर्माण एवं विकास कार्य लागत 131 करोड़ रुपये, विद्युत विभाग की एकीकृत ऊर्जा विकास योजना (आई0पी0डी0एस0) लागत 112.24 करोड़ रुपये, लोक निर्माण विभाग की दिल्ली यमनोत्री मार्ग के 18 कि0मी0 से खजूरी पुष्ता मार्ग का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य लागत 40 करोड़ रुपये, बेसिक षिक्षा विभाग की अक्षय पात्रा द्वारा मिड-डे मील हेतु केन्द्रीय किचन घर का निर्माण/स्थापना लागत 16.90 करोड़ रुपये, उ0प्र0 राज्य सेतु निगम की ग्राम सिरोरा सलेमपुर में हिण्डन नदी पर आर0सी0सी0 पुल का निर्माण लागत 16.53 करोड़ रुपये, जी0डी0ए0 की कनावनी गांव की जल निकासी हेतु नाले का निर्माण लागत 5 करोड़ रुपये, जी0डी0ए0 की मोहन नगर तिराहे से यू0पी0 बाॅर्डर तक नाले का निर्माण लागत 10 करोड़ रुपये, जी0डी0ए0 की हिण्डन एयरफोर्स स्टेषन से आई0टी0एस0 टी-प्वाइन्ट तक सड़क का सुधार कार्य लागत 8 करोड़ रुपये, जी0डी0ए0 की (डासना गेट, जवाहर गेट व दिल्ली गेट) का रिनोवेषन एवं फसाड लाइटिंग तथा प्राधिकरण एवं कलेक्टेªट भवनों के फसाड लाइटिंग का कार्य लागत 6 करोड़ रुपये, जी0डी0ए0 की राजेन्द्र नगर में लोहिया पार्क के पास आर0सी0सी0 नाले का निर्माण कार्य लागत 5.30 करोड़ रुपये, जी0डी0ए0 की सिटी फाॅरेस्ट का जीर्णोद्धार का कार्य लागत 5 करोड़ रुपये तथा नगर पालिका मोदीनगर की ग्राम बेगमाबाद बुदाना में कान्हा गौषाला एवं आवारा पषु आश्रय स्थल का निर्माण लागत 0.48 करोड़ रुपये शामिल है।

मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर सौभाग्य योजना के ब्रोशर, आरोग्यम एप, आदर्ष विद्यालयों की बुकलेट का विमोचन किया तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के 20 लाभाथिर्यों को स्वीकृति-पत्र तथा कौषल विकास योजना के तहत प्रषिक्षित 18 युवाओं को जाॅब आॅफर-पत्र वितरित किये। साथ ही, एलीवेटेड रोड पर रचनात्मक एवं आकर्षक थीम पेन्टिंग बनाने वाले 11 स्कूली बच्चों को प्र्र्रषंसा-पत्र वितरित किये।

कार्यक्रम को केन्द्रीय मंत्री जनरल वी0के0 सिंह, प्रदेष के ऊर्जा मंत्री श्री श्रीकान्त शर्मा, परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री स्वतंत्र देव सिंह, खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री श्री अतुल गर्ग ने भी सम्बोधित किया। पूर्व में जिलाधिकारी सुश्री रितु माहेष्वरी ने मुख्यमंत्री जी एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए जनपद में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, शासन व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More