देहरादून: उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी को संसद भवन, नई दिल्ली में भारत क्षेत्र कॉमनवेल्थ संसदीय संघ (सीपीए) की कार्यकारी समिति में सदस्य नामित होने पर लोक सभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन को गंगाजली देते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राष्ट्रमंडलों महिला सांसदो(सीडब्ल्यूपी) की अध्यक्ष श्रीमती मिनाक्षी लेखी भी उपस्थित थी।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने सीपीए इंडिया क्षेत्र की कार्यकारी समिति की अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन से भेंटवार्ता में कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेवारी सौंपी गयी है उसका वह ईमानदारी और पूरी निष्ठा से निर्वाहन करेंगे। श्री अग्रवाल ने कहा कि सीपीए इंडिया क्षेत्र कार्यकारी समिति में युवा विधान सभा अध्यक्षों का तब्बजों देते हुए उन्हें सदस्य नामित किया गया है।
श्री अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखण्ड सहित मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, आसाम, उत्तरप्रदेश राज्यों के विधान सभा अध्यक्ष सीपीए इंडिया क्षेत्र कार्यकारी समिति में सदस्य के रूप में नामित है एवं लोक सभा के महासचिव श्री अनुप मिश्रा जी सीपीए इंडिया क्षेत्र के शाखा सचिव है।
इस अवसर पर लोक सभा अध्यक्ष ने कहा कि लोक सभा में अध्यक्षणीय शोध कदम की शुरूवात की गयी है इस तर्ज पर इसे विधान सभा स्तर पर भी लागु करना चाहिए। श्री अग्रवाल ने कहा कि शोध कदम के तहत शुरूवात हमने अपनी विधान सभा में पहले से ही कर दी है जिसके तहत ऋषिकेश में गंगा की स्वच्छता और अविरलता पर कार्यक्रम किया गया है और भविष्य में भी विधान सभा स्तर से इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहेंगे।