भारत के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में लगातार तीन मैच हारने के बाद सीरीज गंवा चुकी ऑस्ट्रेलिया के लिए एक और बुरी खबर आई है। टीम के स्पिनर एश्टन एगर चोट के कारण बचे दो मुकाबले से बाहर हो गए हैं। रविवार को होलकर स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे मैच में एगर फील्डिंग करते वक्त चोटिल हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के डॉक्टर रिचर्ड सॉ ने कहा कि उंगली में लगी चोट के कारण एश्टन बाकी बचे दो मैचों में टीम के साथ शामिल नहीं हो पाएंगे।
डॉक्टर सॉ ने कहा, “एश्टन के दाहिने हाथ की छोटी उंगली में चोट लगी है। रविवार को हुए मैच के बाद उनकी उंगली का एक्स-रे किया गया था और इसमें उनकी उंगली में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। वह आस्ट्रेलिया जाएंगे और विशेषज्ञ के साथ चर्चा करेंगे। ऐसे में उनकी उंगली की सर्जरी होने की भी संभावनाएं हैं।”
एगर का बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के नई परेशानी है क्योंकि टीम के दूसरे स्पिनर एडम जांपा भारतीय बल्लेबाजों पर कोई भी असर नहीं छोड़ पाए हैं। चेन्नई में खेले गए पहले मैच में हार्दिक पांड्या ने उनकी लाइन लेंथ बिगाड़ दी थी।टीम के पास अब कोई अतिरिक्त स्पिनर भी नहीं बचा ऐसे में कप्तान स्टीव स्मिथ को जांपा के साथ ही मैदान पर उतरना होगा।
आपको बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से अजय बढ़त बना ली है। इंदौर में रविवार को खेले गए तीसरे मैच में भारत ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी।