कोयम्बत्तूर: यहां की एक अदालत ने सात वर्ष पहले एक रसोई उपकरण डीलर से धोखाधड़ी के मामले में कथित बिचौलिये सुकेश चन्द्रशेखर की हिरासत अवधि आज 31 अगस्त का बढ़ा दी।
‘‘ दो पत्ती’’ चिन्ह्न मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद सुकेश को दिल्ली पुलिस आज तड़के यहां लेकर आई। चिन्ह्र मामले में अन्नाद्रमुक (अम्मा) के नेता टी टी वी दिनाकरन भी शामिल है।
राजावेलू ने एक शिकायत दर्ज करायी थी कि सुकेश ने साल 2010 में कर्नाटक सरकार से एक निविदा दिलाने में मदद करने का वादा करके उसके साथ दो लाख 43 हजार रुपये की धोखाधड़ी की।
सुकेश और उसके पिता के खिलाफ 20 जुलाई को धारा 420 के तहत आरोप तय किये गये थे।
सुकेश को दूसरे न्यायिक मजिस्ट्रेट राजकुमार के समक्ष पेश किया गया जहां से उसकी हिरासत 31 अगस्त तक बढ़ा दी गयी। उसे कड़ी सुरक्षा के बीच ट्रेन से दिल्ली लाया गया।