ऑस्ट्रेलिया: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे सुद्रीमान कप में भारत क्वार्टर फाइनल में चीन से हार कर बाहर हो गया है। भारत को चीन के हाथ 0-3 की करारी हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले भारत में बुधवार को इंडोनेशिया को 4-1 से मात देकर अंतिम-8 में अपनी जगह बनाई थी। डेनमार्क ने भारत को 3-2 से मात दी थी। भारत अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहा था।
बीते दो संस्करणों में नॉक स्टेज तक भी ना पहुंच पाने वाले भारत ने इस बार क्वार्टर फाइनल तक सा सफर तय दिया। नौवी वरीयता प्राप्त भारत इससे पहले सिर्फ 2011 में ही नॉक-आउट दौर में पहुंचा था। तब भी उसे चीन ने 3-1 से हराकर बाहर किया था। इस बार चीन ने भारत को एक भी गेम नहीं जीतने दिया।
पहला गेम मिक्स्ड डबल्स मैच रहा जिसमें भारत की ओर से अश्विनी पोनाप्पा के साथ 16 वर्षीय सात्विकसाईंराज रांकीरेड्डी का सामना चीन की काई लु और याकोइंग हुआंग की जोड़ी से हुआ। पहले सेट 21-16 से जीतने के बाद, भारतीय जोड़ी 13-21, 16-21 से हार गई। इस मैच में भारत अपनी बढ़त का लाभ नहीं उठा सका।
दूसरे गेम में कंदाबी श्रीकांत का मुकाबला चेल लॉन्ग से हुआ। इस मैच में श्रीकांत शुरू से ही पिछड़े रहे और पहला सेट 16-21 से गंवा बैठे। दूसरे सेट में श्रीकांत ने अच्छा खेल दिखाया मगर लॉन्ग ने उन्हें बढ़त नहीं बनाने दी। लॉन्ग ने दूसरा सेट 21-17 से अपने नाम किया और चीन को 2-0 की बढ़त बना ली।
अगला मैच पुरुष डबल्स था, जिसमें सात्विकसांईराज रांकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का मुकाबला ली जिनहुई और लियु युचेन से था। इस निर्णायक मैच में हार का मतलब भारत का बोरिया बिस्तर पैक होना था। चीन की जोड़ी ने इस मैच को 21-9, 21-11 से आसानी से जीत लिया। इस जीत ने चीन को 3-0 की निर्णायक बढ़त दिला दी।
10 comments