नयी दिल्ली: भारतीय टीम में जगह बनाने के बाद से ही हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वनडे और टी-20 में वो अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं और अब टेस्ट में भी शानदार शुरुआत की है। हार्दिक को लगातार तारीफें मिल रही हैं और अब फेहरिस्त में पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर का नाम भी शामिल हो गया है।
सुनील गावस्कर ने हार्दिक को बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी बताते हुए उनकी तुलना ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर डेविड वॉर्नर से की है। गावस्कर का कहना है कि हार्दिक पांड्या का खेल इस वक्त उसी मोड पर है, जिस पर डेविड वॉर्नर खेलते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में हार्दिक पांड्या मैन ऑफ द मैच भी रहे थे। इसके बाद उनपर बात करते हुए गावस्कर ने कहा, “हार्दिक ने खुद को टी-20 स्पेशलिस्ट से तीनों फॉर्मेट के अहम खिलाड़ी के तौर पर ढाला है। वो काफी प्रतिभाशाली हैं और भविष्य में भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में अहम भूमिका निभा सकते हैं। मुझे यकीन है कि वो डेविड वॉर्नर के नक्शेकदम पर चलने की कुव्वत रखते हैं।” गौरतलब है कि इससे पहले विराट कोहली भी हार्दिक पांड्या की तुलना इंग्लैण्ड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स से कर चुके हैं। तीसरे टेस्ट के बाद भी कोहली ने हार्दिक की काफी तारीफ की।
हार्दिक के अलावा सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम की भी सराहना की और कहा कि टीम ने श्रीलंका के खिलाफ काफी प्रभावशाली तरीके से जीत हासिल की और लगातार दबदबा बनाए रखा। उन्होंने कहा कि विराट कोहली के नेतृत्व मे टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हालांकि उन्होंने संभावना जताई कि भारत के लिए वनडे सीरीज टेस्ट जितनी आसान नहीं होगी।