टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के बचपन के कोच और तमिलनाडु क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर सुनील सुब्रमण्यम को भारतीय क्रिकेट टीम का नया प्रशासनिक मैनेजर बनाया है। सुनील अगले एक साल तक टीम के साथ रहेंगे।
भारतीय क्रिकेट में सुब्रमण्यम की पहचान भारत के शीर्ष ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के बचपन के कोच के रूप में होती है जिन्होंने अश्विन को एक विश्व स्तरीय स्पिनर के रूप में ढाला। सुब्रमण्यम तीन अगस्त से कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने दूसरे टेस्ट से पूर्व टीम के साथ जुड़ेंगे।
बीसीसीआई ने हालांकि फिलहाल इंडिया ए और अंडर 19 टीम के लिए मैनेजर नियुक्त नहीं किया है। इस टीम के कोच राहुल द्रविड़ हैं।
बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘‘एक समय अरमान मलिक को भारत ए का मैनेजर नियुक्त करने की दौड़ में बताया जा रहा था और भारत अंडर 19 मैनेजर के लिए विकल्प प्रकाश भट और शंकर सैनी के बीच था।’’
अधिकारी ने कहा, ‘‘हालांकि मलिक पात्र नहीं है क्योंकि उसने एक भी प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला है। बाद में फैसला किया गया कि भारत ए और अंडर 19 टीम को सीनियर टीम जितनी सीरीज नहीं खेलनी इसलिए पूर्णकालिक मैनेजर नियुक्त करने की जरूरत नहीं है। जरूरत होने पर बीसीसीआई अपने प्रशासन में से किसी को यह जिम्मेदारी सौंप सकता है।’’