लखनऊ: सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के निदेशक, श्री अनुज कुमार झा ने आज यहां प्रातः 07ः00 बजे गोमती नगर स्थित चटोरी गली के पार्किंग स्थल से शुरु होने वाली ‘यात्रा-द मिस्टिकल जर्नी‘ की पर्यटकों से भरी बस को झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम का आयोजन इण्डियन नेशनल ट्रस्ट फाॅर आर्ट एण्ड कल्चरल हैरीटेज (INTACH) के लखनऊ चैप्टर द्वारा किया गया था।
इस अवसर पर श्री अनुज कुमार झा ने कहा कि किसी भी महत्वपूर्ण स्थान के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धार्मिक स्थलों तथा प्राचीन अवशेषों के महत्व से आमजन को अवगत कराने की दिशा में ऐसे भ्रमण कार्यक्रम अत्यधिक उपयोगी होते हैं। इन्टैक संस्था द्वारा किया जा रहा यह प्रयास निःसंदेह सराहनीय है।
आज आयोजित हुई यात्रा के माध्यम से इसमें भाग लेने वाले लोगों को मोहनलालगंज स्थित शिव मंदिर, काकोरी स्थित शिवालय, काकोरी स्मारक तथा कुड़ियाघाट की यात्रा कराई गयी और इन स्थ्लों के महत्व के बारे के बताया गया।