मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर गीतकार और एड गुरु प्रसून जोशी हाल ही में सेंसर बोर्ड के नए अध्यक्ष चुने गए. इस नयी जिम्मेदारी को लेकर प्रसून काफी खुश हैं. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था कि वो इंडस्ट्री का सम्मान करते हैं और हमेशा सही और सकारात्मक विचार वाले लोगों की राय पर चलने का प्रयास करेंगे. प्रसून ने ये भी कहा था कि वो अपनी अपनी जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से निभाने का प्रयास करेंगे. प्रसून जोशी को मिले पद से बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोग बेहद खुश थे लेकिन अब सेंसर बोर्ड के इस नए अध्यक्ष ने अपनी कुर्सी पर बैठते ही एक फिल्म को बैन कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स ने मुताबी सेंसर बोर्ड ने पंजाबी फिल्म ‘तूफान सिंह’ को बैन कर दिया है. फिल्म की कहानी देश के सिस्टम और राजनीति में फैले भ्रष्टाचार के लड़ रहे एक आतंकवादी की है जो भ्रष्ट लोगों की हत्या करता है. फिल्म में लीड रोल निभाया है रणजीत बावा ने और डायरेक्ट किया है बाघेल सिंह ने. सेंसर बोर्ड का मानना है कि इस फिल्म का कॉन्सेप्ट हिंसात्मक है जिस कारण इसे बैन किया गया है. वैसे ये फिल्म विदेशों में 4 अगस्त को रिलीज़ हो रही है.