मुंबई: बंबई शेयर बाजार में आज सतर्कता भरे कारोबार में लगातार तीसरे दिन बढ़त दर्ज हुई। घरेलू निवेशकों के समर्थन से सेंसेक्स 28 अंक चढ़ गया। एशियाई बाजारों के मिलेजुले रुख तथा वॉल स्ट्रीट में कल दर्ज हुई गिरावट के बावजूद यहां बाजार में मामूली बढ़ोतरी दर्ज हुई।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह मेक्सिको सीमा के साथ दीवार बनाने के खर्च के लिए सरकार-बंदी का जोखिम भी उठा सकते हैं। इसके अलावा जैक्सन होल :अमेरिका: में केंद्रीय बैंकों के प्रमुखों की एक परम्परागत बैठक के नजदीक आने को लेकर भी निवेशकों में काफी रुचि है।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 28.05 अंक या 0.09 प्रतिशत के लाभ से 31,596.06 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 31,678.19 से 31,546.05 अंक के दायरे में रहा। इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 309.16 अंक चढ़ा था।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 4.55 अंक या 0.05 प्रतिशत की बढ़त से 9,857.05 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 9,881.50 से 9,848.85 अंक के दायरे में रहा।
सेंसेक्स और निफ्टी ने आठ सप्ताह में यह सातवीं साप्ताहिक बढ़त दर्ज की है। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 71.38 अंक या 0.22 प्रतिशत और निफ्टी 19.65 अंक या 0.19 प्रतिशत चढ़ा।
शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से 929.84 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1,157.52 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में कल शेयर बाजार बंद रहेंगे।
आईटी कंपनी इन्फोसिस के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंदन नीलेकणि को फिर से कंपनी के बोर्ड में शामिल करने की अटकलों के बीच कंपनी का शेयर दो प्रतिशत चढ़कर 912.50 रुपये पर पहुंच गया।
डॉ रेड्डीज, ल्यूपिन और सनफार्मा की अगुवाई में स्वास्थ्य सेवा कंपनियों के शेयर मांग में रहे। सेंसेक्स की कंपनियों में ल्यूपिन का शेयर सबसे अधिक 3.87 प्रतिशत चढ़ गया। इसके बाद सनफार्मा, डॉ रेड्डीज और सिप्ला का स्थान रहा। टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एसबीआई, एलएंडटी और पावरग्रिड के शेयर भी लाभ में रहे।
कैडिला हेल्थकेयर को अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन से उच्च रक्तचाप की दवा के लिए अंतिम मंजूरी मिल गई है। इससे कंपनी का शेयर 7.02 प्रतिशत चढ़ गया। उच्चतम न्यायालय ने स्पष्ट किया है कि राजमार्गों के लिए शराब पर प्रतिबंध निकाय क्षेत्रों में पड़ने वाले लाइसेंस वाले प्रतिष्ठानों पर लागू नहीं होंगे। इससे शराब कंपनियों के शेयरों में तेजी आई। यूनाइटेड स्पिरिट्स, ग्लोबल स्पिरिट्स और तिलकनगर इंडस्ट्रीज के शेयर 11.26 प्रतिशत तक चढ़ गए।