श्रीनगर: कश्मीर में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन में शहीद हुए जवान को 15 वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल जे एस संधु के नेतृत्व में सेना के कर्मियों ने आज श्रद्धांजलि दी।
एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि राइफलमैन बिमल सिनजाली कल नौगाम सेक्टर में अग्रिम चौकी पर तैनात थे और नियंत्रण रेखा के पार से दुश्मन की गोलीबारी में वह जख्मी हो गए थे।
उन्होंने कहा कि उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया और चौकी से निकाल लिया गया लेकिन बाद में उनका निधन हो गया ।
प्रवक्ता ने कहा कि नेपाल के बगलुंग क्षेत्र के सिरूखर्क गांव के रहने वाले 21 वर्षीय सैनिक 2015 में सेना में शामिल हुए थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी यशोदा और डेढ़ साल का बेटा है।
यहां बादामीबाग छावनी में औपचारिक समारोह में लेफ्टिनेंट संधु और सभी स्तर के अधिकारियों ने राष्ट्र की तरफ से शहीद को श्रद्धांजलि दी।
प्रवक्ता ने कहा कि एकजुटता दिखाते हुए, अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने कहा कि जवान के पार्थिक शरीर को अंतिम संस्कार के लिए हिमाचल प्रदेश के सुबथु रवाना कर दिया गया जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की जायेगी ।
भाषा