काठमांडू में आयोजित सैफ अंडर-15 चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत ने मेजबान नेपाल को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। भारत के लिए यह टूर्नामेंट काफी शानदार रहा और टीम ने अपने सारे मुकाबले जीते। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने पड़ोसी देश भूटान को 3-0 पटखनी देकर फाइनल का टिकट कटाया था।
शुरुआती मिनट में ही भारतीय खिलाड़ियों ने विपक्षी टीम पर धावा बोल दिया। 14 वें मिनट में विक्रम राणा ने एक जोरदार किक मारा लेकिन उनका यह प्रयास असफल रहा। इसके बाद भी खिलाड़ियों ने विपक्षी टीम पर लगातार दबाव बनाए रखा। मुकाबले के 19वें मिनट में एक बार फिर भारत को गोल करने का सुनहरा अवसर मिला, लेकिन स्ट्राइकर रवि मिले मौके को भुनाने में नाकामयाब रहे। इसके बाद मैच के 39वें मिनट में रेफरी के विवादास्पद निर्णय की बदौलत नेपाल को पेनल्टी मिली। अगले ही मिनट इस पेनल्टी का फायदा उठाते हुए नेपाल ने पहला गोल दागा। पहला हाफ खत्म होने तक नेपाल टीम 1-0 से भारत पर बढ़त बनाने में कामयाब रही।
Our future Tigers, winners of the SAFF U15 Championship 2017. #BackTheBlue #SAFFU15 pic.twitter.com/YJx7IL8oYU
— Indian Football Team (@IndianFootball) August 28, 2017
दूसरे हाफ में युवा जोश से लबरेज भारत ने जबरदस्त वापसी की। 56वें मिनट में गिब्सन ने एक शानदार फ्री-किक मारा लेकिन फुटबॉल पोल से टकराकर बाहर चला गया। इसके ठीक दो मिनट बाद ही भारत के ललरोकिमा ने गोल दागकर स्कोर को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। 61वें और 63वें मिनट में विक्रम ने लगातार अटैक किया लेकिन दोनों मौकों पर गोल दागने में असफल रहे। 74वें मिनट में विक्रम ने टीम के लिए दूसरा और विजयी गोल दागकर 2-1 से नेपाल पर बढ़त बना ली। 81वें मिनट में विरोधी खिलाड़ी को जान-बूझकर टक्कर मारने पर विक्रम को रेफरी ने पहला येलो कार्ड दिखाया। दूसरा हाफ खत्म होने के बाद 3 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम भी जोड़ा गया लेकिन नेपाल स्कोर बराबरी करने पर नाकामयाब रहा।