लखनऊ: साम्प्रदायिक सद्भाव को बढ़ाने के लिए प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाने वाली फूल वालों की सैर कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की ओर से सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा सक्रिय भागीदारी की गई। यह कार्यक्रम इस वर्ष दिल्ली के महरौली स्थित योगमाया मंदिर में सैर-ए-गुल फरोशां संस्था की तरफ से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की तरफ से सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा ‘‘मयूर नृत्य‘‘ और ‘‘ब्रज की होली‘‘ का भावपूर्ण मंचन किया गया। इस कार्यक्रम में कौमी एकता के शानदार प्रदर्शन के लिए निदेशक सूचना को संस्था द्वारा ट्राफी प्रदान की गई।
निदेशक सूचना अनुज कुमार झा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कौमी एकता सहित समस्त सांस्कृतिक गतिविधियों में प्रदेश सरकार तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की महत्वपूर्ण भागीदारी होती है। इस कार्यक्रम में सूचना विभाग के सांस्कृतिक दल की शानदार प्रस्तुति तथा कौमी एकता के लिए ट्राफी मिलने पर निदेशक सूचना ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे प्रदेश का गौरव बढ़ने के साथ ही स्थानीय लोक कलाओं व कलाकारों का मान बढ़ता है।
उन्होंने संस्था सैरे-ए-गुल फरोशां के पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि संस्था का इसी प्रकार का सराहनीय कार्य निरन्तर जारी रहेगा तथा गंगा-जमुनी तहजीब को बढ़ावा देने में मद्दगार साबित होगा। सूचना निदेशक अनुज कुमार झा ने जनपद मथुरा के पंडित मुरारी लाल शर्मा व उनके सांस्कृतिक दल आर्टकूला के समस्त कलाकारों को इस शानदार प्रस्तुति के लिए हार्दिक बधाई दी।