अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर खुदरा जेवराती माँग की सुस्ती से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपये फिसलकर 31,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। हालांकि, औद्योगिक मांग निकलने और सिक्का निर्माताओं के उठाव में आयी तेजी से चाँदी 120 रुपये की साप्ताहिक बढ़त लेकर 39,650 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के टूटने से वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में गिरावट रही। हालांकि शुक्रवार को कारोबार समाप्ति से पहले डॉलर में मजबूती दर्ज की गयी जिससे पीली धातु के भाव में अपेक्षाकृत तेजी नहीं आ पायी। अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच तनातनी कम होने के संकेत से निवेशकों का रुझान जोखिम भरे निवेश में बढ़ रहा है। लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा स्टील और अल्युमिनियम पर आयात शुल्क लगाने से निवेशक सशंकित हैं और उन्हें आने वाले दिनों में व्यापार युद्ध की संभावना बढ़ती दिखायी दे रही है। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, गत सप्ताह लंदन का सोना हाजिर 2.45 डॉलर चमककर सप्ताहांत पर 1,323.15 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अमेरिकी सोना वायदा भी 0.30 डॉलर की साप्ताहिक तेजी के साथ 1,324.00 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर में भी 0.12 डॉलर की बढ़त रही और यह 16.56 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी।
स्थानीय बाजार में गत सप्ताह छह दिन कारोबार हुआ। इनमें से तीन दिन सोने की कीमतों में गिरावट ,दो दिन तेजी और एक दिन टिकाव रहा। वैश्विक तेजी के बावजूद जेवराती मांग घटने से सप्ताह के दौरान सोना स्टैंडर्ड 50 रुपये सस्ता होकर शनिवार को कारोबार की समाप्ति पर 31,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 31,300 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी हालांकि 24,800 रुपये पर टिकी रही। चाँदी हाजिर 120 रुपये की साप्ताहिक तेजी में 39,650 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। चाँदी वायदा भी 610 रुपये की भारी साप्ताहिक बढ़त के साथ 38,945 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली सप्ताह के दौरान क्रमश: 74 हजार और 75 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।