कानपुर देहात: थाना रूरा पर श्री गोपाल शुक्ला निवासी वार्ड नं0 3 रामनगरकस्बा व थाना रूरा द्वारा शिकायत दर्ज करायी गयी कि मो0 इरशाद उम्र 24 वर्ष निवासी रूरा द्वारा उसके मोबाइल फोन व उसके मित्रों के फेसबुक व वाट्सएप पर मा0 मुख्यमंत्री जी के संबंध में आपत्तिजनक फोटो/वीडियो वायरल किया गया है।
इस संबंध में थाना रूरा पर मु0अ0सं0 107/17 धारा 153ए/504/505 भादवि बनाम मो0 इरशाद का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- मो0 इरशाद निवासी कस्बा व थाना रूरा जनपद कानपुर देहात ।