मीरपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम ने बड़ा कारनामा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से मात दी। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ पर 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। जीत के हीरो टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन रहे जिनेहोनें मैच में कुल 10 विकेट झटके और पहली पारी में 84 रन की पारी खेल कर अपना अहम योगदान दिया। यह पहला मौका है जब बांग्लादेश ने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया को मात दी है।
बांग्लादेश की इस एतिहासिक जीत के बाद पूरे क्रिकेट जगत में भूचाल आ गया है। सोशल मीडिया पर बांग्लादेश के लाजवाब प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम को हराने पर खूब चर्चा हो रही है। खिलाड़ी से लेकर एक्सपर्ट टीम को जमकर बधाईयां दे रहे हैं। इस मौके भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी बांग्लादेश के प्रदर्शन जमकर तारीफ की लेकिन टीम के लिए ट्वीट करके बधाई देना उनको महंगा पड़ा।
सचिन ने ट्वीट करते लिखा, ”2 दिनों में 2 बड़े उलटफेर। बांग्लादेश की तरफ से प्रेरणादायक प्रदर्शन। हलचल पैदा कर देने वाले टेस्ट मैच।” उनके इस ट्वीट को देखने के बाद बांग्लादेश के प्रशंसक भड़क उठे आैर उन्होंने सचिन के सामने ही सवाल खड़े कर दिए। सचिन द्वारा 2 दिनों में 2 बड़े उलटफेर की प्रतिक्रिया पर बांग्लादेशी प्रशंसकों ने जवाब देते हुए ट्वीट पर ट्वीट करना शुरु कर दिया।
2 upsets in 2 days! Inspiring performance by @BCBtigers! Test cricket is thriving #BANvAUS
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 30, 2017
बस इसके बाद से बांग्लादेशी फैंस ने जैसे सचिन तेंदुलकर पर धावा बोल दिया। फैंस सचिन से पूछ रहे हैं कि क्या आप बांग्लादेशी टीम को कमज़ोर मान रहें हैं ? एक फैन ने तो ये भी कहा – यह कोई मायूसी (अपसेट) वाली बात नहीं। ये बड़ा अफसोसजनक कमेंट है।
its not upset !!y do u think its upset?? very unpleased comment
— Sakil Rahman (@sakil_rahman) August 30, 2017
एक आैर यूजर ने लिखा, ”कोई भी उलटफेर नहीं था, एशिया में ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की जांच करें और कोई भी कह सकता है कि दोनों टीमों के बराबर जीतने के अवसर हैं।”
No way it was an upset, check australia records in Asia n anyone can say both teams had equal winning chances
Congratulations #BANvAUS— Akshay Sharma (@Kohlify) August 30, 2017
एक यूजर ने लिखा, “सचिन यह उलटफेर कैसे हुआ। यह तोहफा नहीं है बल्कि यह कमाई गई जीत है।
why upsate!!! @sachin_rt.. it's not a gift.. it's earned @BCBtigers
— Amimul Ehasan Farhan (@EhasanFarhan) August 30, 2017
एक अन्य यूजर ने लिखा, “मैं इसे उलटफेर नहीं कहूंगा। यह टेस्ट क्रिकेट में नई पावर जुड़ी है।
I will not call it as Upset.
It's new Power added to Test Cricket.
😊— Subodh Agarwal🏏 (@SubodhAgarwal1) August 30, 2017