बर्मिंघम: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्रसहवाग को आपने एक साथ तो खेलते हुए बहुत देखा होगा लेकिन अब ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी जल्द ही मैदान में एक-दूसरे के खिलाफ खड़े होने वाले हैं। चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला तो 18 जून को ओवल मैदान पर खेला जाएगा लेकिन इसी के बीच गांगुली और सहवाग के बीच भी एक महामुकाबला होगा। ये मुकाबला क्रिकेट का नहीं बल्कि 100 मीटर दौड़ का होगा। हालांकि, बाद में इसे 70 मीटर का कर दिया गया।
गांगुली और सहवाग के बीच दौड़ के इस मुकाबले की बात उस समय हुई जब ये दोनों भारत-पाकिस्तान मैच की कमेंट्री कर रहे थे। अपनी आदत से मजबूर सहवाग ने कमेंट्री करते-करते गांगुली के रनिंग बिटवीन द विकेट का मज़ाक उड़ा डाला। चुटकी लेते हुए सहवाग ने कहा कि गांगुली अपने जमाने में तेजी से रन नहीं ले पाते थे। इसके कारण वह रन आउट होते थे और टीम का स्कोर भी प्रभावित होता था।
सहवाग की ये बात गांगुली को पसंद नहीं आई और उन्होंने कहा “मैंने आंकड़े निकलवाए हैं। सहवाग आपको पता है, मेरा विकटों के बीच दौड़ने का औसत 36% था जबकि आपका 24%, आप दर्शकों के बीच अफवाह फैलाते रहे हैं। यह गलत है।” इसके साथ ही दोनों ने एक-दूसरे को रेस का चैलेंज कर डाला। गांगुली ने कहा कि जब 20 तारीख को चैम्पियंस ट्रॉफी खत्म होगी तो हम दोनों लंदन के ओवल मैदान पर 100 मीटर की रेस लगाएंगे। देखते हैं कि कौन जीतता है। इस पर सहवाग बोले कि यह मैच भी एकतरफा ही होगा। गांगुली ने कहा कि हम सहवाग की मदद करने के लिए 2 फिजियोथेरेपिस्ट भी देंगे।अब देखना ये होगा कि इस चैलेंज को जीतता कौन है।
10 comments