नई दिल्ली: गुरुग्राम के सात साल के मासूम छात्र की मौत के मामले मेंहरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलाश शर्मा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. शर्मा ने कहा कि स्कूल के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि स्कूल के मैनेजमेंट और मालिक के खिलाफ कार्रवाई की गई है. शर्मा ने कहा कि इस मामले में एक हफ्ते में चार्जशीट दायर होगी और अगर बच्चे के परिवार को आर्थिक सहयोग की जरूरत होगी तो सरकार वो भी करेगी.
दूसरी तरफ, रेयान स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार सुबह से ही लोग स्कूल के बाहर जुटने लगे थे. स्कूल परिसर में पुलिस बल तैनात की गई थी. पुलिस ने अभिभावकों को स्कूल के बाहर प्रदर्शन करने से मना किया लेकिन बाद में पुलिस को भीड़ पर लाठीचार्ज करनी पड़ी. इस भीड़ में कई महिलाएं शामिल थी.
गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के मासूम छात्र की मौत के मामले में नया मोड़ सामने आया है. छात्र की हत्या के आरोपी बस कंडक्टर अशोक के पिता ने रविवार को कहा कि मेरा बेटा बेकसूर है और उसे स्कूल वालों ने जबरदस्ती फंसाया है. वहीं, अशोक की बहन का कहना है कि मेरे भाई के साथ मारपीट की गई है और दबाव बनाकर गलत बयान दिलवाए गए हैं. स्कूल के प्रिंसिपल ने पुलिस को रिश्वत दी है.
दूसरी तरफ, मासूम छात्र की मौत को लेकर उत्तेजित अभिभावकों ने गुरुग्राम में रेयान इंटरनेशनल स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भीड़ ने स्कूल के खिड़की के शीशे तोड़ डाले. रविवार सुबह से ही स्कूल के बाहर लोगों की भीड़ जुटने लगी थी. लोग केस के प्रोग्रेस को लेकर असंतोष जाहिर कर रहे थे.
My son is innocent, he is just being framed; all this because of the school:Father of accused Bus conductor Ashok #RyanInternationalSchool ] pic.twitter.com/seU2rzbNol
— ANI (@ANI) September 10, 2017
My brother has been beaten up & pressurized to give wrong statements. School principal has bribed the police:Sister of accused bus conductor pic.twitter.com/hF6QJzEKXo
— ANI (@ANI) September 10, 2017
स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर रहीं एक अभिभावक ने कहा कि हमलोग इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हैं. हम बच्चे के लिए न्याय की मांग करते हैं. दूसरी अभिभावक ज्योति ने कहा कि हम सब मामले में हो रही जांच पड़ताल से संतुष्ट नहीं हैं. बस कंडक्टर को फंसाया जा रहा है. स्कूल प्रशासन को छात्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. उधर, प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों ने रेयान स्कूल के पास के एक शराब की दुकान को आग के हवाले कर दिया.
People gather outside Ryan International School in Gurugram to protest killing of 7-yr-old, express discontentment over progress in the case pic.twitter.com/aWRtTOxyuL
— ANI (@ANI) September 10, 2017
बच्चे का किया गया अंतिम संस्कार
रेयान इंटरनेशनल स्कूल में मारे गए मासूम छात्र का शनिवार को गुरुग्राम के मारुति कुंज के पास शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया गया. माना जा रहा था कि बच्चे की चिता को आग उसके पिता देंगे मगर वे इसके लिए हिम्मत नहीं जुटा पाए. उनका रो-रो कर बुरा हाल था. बाद में जमशेदपुर से आए बच्चे के चाचा ने चिता को आग लगाई और अंतिम संस्कार के कार्य के पूरा किया. वहां मौजूद लोगों ने बच्चे के पिता से उनकी पत्नी और बेटी का हवाला देते हुए हिम्मत से काम लेने का ढांढस बंधाया. गुरुग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल भी बच्चे के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. वे बच्चे के अभिभावकों के प्रति अपनी संवेदना जताने आए थे.