उदयपुर: राज्य सरकार ने प्रारंभिक शिक्षा स्तर पर 6 से 14 वर्ष तक के विद्यार्थियों को नि:शुल्क परिवहन भत्ता देने के लिए ट्रांसफर वाउचर योजना 2017-18 के लिए निर्देश जारी किए हैं।
इसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 में अध्ययनरत विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सकेगा। इसका लाभ उन विद्यार्थियों को मिलेगा, जिनके घर से एक किमी से अधिक दूरी पर सरकारी प्राथमिक और दो किमी से अधिक दूरी पर सरकारी उच्च प्राथमिक स्कूल हैं।
प्रदेश में ऐसे कई विद्यार्थी हैं, जिनके घर इन स्कूलों से काफी दूर हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मानें तो प्रदेश में कई जगह छितरी और कम आबादी वाले क्षेत्रों तथा ढाणियों पर मापदंड अनुसार स्कूल संचालन संभव नहीं है।
खास खबर