वनडे टीम से बाहर चल रहे टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने इतिहास रच दिया है। छह गेंदों पर छह छक्के जड़ जडेजा ने नया मुकाम हासिल किया। जडेजा ने इंटर-डिस्ट्रिक्ट टी-20 मैच में अमरेली के खिलाफ एक ओवर में लगातार 6 छक्के लगाए। जडेजा जामनगर टीम की ओर से खेल रहे थे। इस टूर्नामेंट का आयोजन सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने राजकोट में किया था।
ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, जडेजा ने पारी के 15वें ओवर में ऑफ स्पिनर निलाम वाजमा के खिलाफ 6 गेंदों में 6 छक्के लगाए। इस मैच में जडेजा पारी की शुरुआत करने आए थे। जडेजा ने शुरूआती समय से ही धुआंधार बैटिंग करनी शुरू कर दी थी। पारी के 19वें ओवर में वह 69 गेंदों में 154 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने 15 चौके और 10 छक्के लगा दिए।
सिर्फ बाउंड्री की मदद से जडेजा ने 120 रन बना डाले। पहले बैटिंग करते हुए जडेजा की टीम ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 239 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमरेली टीम महज118 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह से जामनगर की टीम को 121 रनों से विशाल जीत मिली।
आपको बता दें, जडेजा अब छह गेंदों पर छह छक्के लगाने वाले बल्लेबाज की श्रेणी में आ गये हैं। इससे पहले ये कारनामा सर गारफील्ड सोबार्स, रवि शास्त्री, हर्षल गिब्स, युवराज सिंह, एलेक्स हेल्स, कायरॉन पोलार्ड और जॉर्डन क्लार्क ने किया था। हालांकि, पोलार्ड और क्लार्क ने ये मुकाम क्लब लेवल के मैचों में हासिल किया था। गौर हो, जडेजा को जनवरी में द। अफ्रीका के दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल होना है। जडेजा को टेस्ट टीम में जगह मिली है। इस लिहाज से ये उनके लिए एक अच्छा अभ्यास है।