साल 2017 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियन कप्तान स्टीव स्मिथ एशेज सीरीज में शानदार फार्म में चल रहे हैं और कई कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। इस समय एशेज सीरीज का 5वां टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा है। इस दौरान स्टीव स्मिथ ने एक और रिकार्ड अपने नाम कर लिया है।
सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन स्मिथ ने जैसे ही 26वां रन पूरा किया वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 6,000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए। स्मिथ ने 61 टेस्ट मैचों की 111 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 6000 रन बनाने के मामले में सर डॉन ब्रेडमैन पहले स्थान पर हैं। ब्रैडमेन ने केवल 68 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था। तीसरा नंबर वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स का है जिन्होंने 65 टेस्ट मैचों की 111 पारियों में 6000 रन पूरे किए थे।
टेस्ट क्रिकेट में 6,000 रन बनाने वाले सबसे युवा क्रिकेटरों की बात करे तो स्मिथ इस मामले में चौथे सबसे युवा बल्लेबाज हैं। उन्होंने 28 साल की उम्र में ये कीर्तिमान हासिल किया है। वहीं भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने केवल 26 साल की उम्र में जबकि इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक ने 27 साल की उम्र में 6,000 टेस्ट रन बनाने का कारनामा किया था।
गौरतलब है कि साल 2017 में स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। मौजूदा एशेज सीरीज में वह कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस सीरीज में स्मिथ 5 टेस्ट की 8 पारियों में 648 रन बना चुके हैं, जिसमें 2 नाबाद शतक और एक दोहरा शतक शामिल है। इस दौरान उनका औसत 162 का रहा है।