लिवरपूल के स्टार स्ट्राइकर डैनिएल स्टरीज को वेस्ट ब्रॉम क्लब ने साइन कर लिया है। हालांकि, स्टरीज लोन बेसिस पर वेस्ट ब्रॉम क्लब गए हैं। इस बात की जानकारी खुद वेस्ट ब्रॉम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर दी। इससे पहले उन्हें इंटर मिलान और न्यूकासल यूनाइटेड से लिंक किया जा रहा था। लेकिन निजी कारणों से डैनिएल स्टरीज ने वेस्ट ब्रॉम जाने का फैसला लिया।
इस डील के बाद अब यह 28 वर्षीय फुटबॉलर FA कप में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। गौरतलब है कि इस सीजन स्टरीज ने लिवरपूल के लिए FA कप में एक भी मैच नहीं खेले हैं। वेस्ट ब्रॉम से जुड़ने के बाद स्टरीज ने बयान में कहा, “ये मुझे सबसे सही लगा। मेरे कई दोस्त हैं जो पहले भी वेस्ट ब्रॉम की ओर से खेल चुके हैं। मैनेजर ने मुझसे काफी अच्छे से बातचीत की है। मुझे टीम के स्टाइल ऑफ़ प्ले के बारे में बताया है। यह मुझे अपने लिए सबसे सही क्लब लगा।”
📷 Decent record that, @DanielSturridge 👌🏽#WBA pic.twitter.com/mfTgvysYoQ
— West Bromwich Albion (@WBA) January 29, 2018
आपको बता दें, डैनिएल स्टरीज ने लिवरपूल के लिए 98 प्रीमियर लीग गेम्स में 48 गोल्स दागे हैं। लेकिन चोट की वजह से वह ज्यादा मौका पाने से वंचित रहे हैं। स्टरीज ने पिछले चार सीजन में केवल 55 लीग मुकाबले खेल पाए हैं। इस सीजन भी उन्हें चोट की वजह से ज्यादा मौका नहीं मिला। ऐसे में उन्होंने क्लब से जाने का फैसला किया। चूंकि, लगातार टीम से अंदर-बाहर जाने की वजह से वह अपनी जगह खो चुके हैं। इस सीजन उन्होंने सभी लीग में केवल 15 मैच खेले हैं।
📷 #DS15 #WBA pic.twitter.com/Nl7zOYaxkI
— West Bromwich Albion (@WBA) January 29, 2018
वेस्ट ब्रॉम के बॉस एलन पार्ड्यू ने कहा, “स्टरीज की साइनिंग क्लब के लिए शानदार है। मुझे उम्मीद है कि हमारे फैंस ये समझेंगे कि हम प्रीमियर लीग में बने रहने के लिए लड़ रहे हैं। ऐसा सिर्फ मैदान पर नहीं है बल्कि ट्रांसफर मार्केट में भी है। स्टरीज हमारे लिए शानदार साइनिंग हैं। वह एक लाज़वाब टैलेंट हैं जो हमारी इस सीजन मदद करेंगे।”
🎥 "This is the right fit."@DanielSturridge is glad to be a Baggie.
His first interview ➡️ https://t.co/WgZOX1EeCG#WBA pic.twitter.com/3sYdHTs2NU
— West Bromwich Albion (@WBA) January 29, 2018