अपने ही घरेलू मैदान पर खेल रहे गिरोना क्लब को अपने खिलाड़ियों की ओर से की गई गलती का बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा। स्पेनिश लीग में शनिवार रात को छठे दौर में खेले गए मुकाबले में गिरोना की गलतियों से बार्सिलोना को जीत मिली।
एस्तादियो म्युनिसिपल डी मोंटिविली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गिरोना के खिलाड़ियों ने न केवल एक बार, बल्कि दो बार गलती की और इसका फायदा उठाकर बार्सिलोना ने 3-0 से जीत हासिल की।
मुकाबले के पहले हाफ में अदय की ओर से 17वें मिनट में अपने ही पाले में किए गए गोल का फायदा बार्सिलोना ने उठाया और 1-0 से बढ़त ली।
इसके बाद दूसरे हाफ में गिरोना के लिए प्रयास करते हुए 48वें मिनट में गोरखा इराइजोज ने भी अपने पाले में ही गोल किया और बार्सिलोना ने इसकी बदौलत 2-0 से बढ़त ली।
इस बार बार्सिलोना ने गिरोना की गलतियों का इंतजार न करते हुए 69वें मिनट में लुइस सुआरेज की ओर से किए गए गोल के दम पर 3-0 से जीत हासिल की।
सेबाल्लोस की बदौलत जीता रियाल
डैनी सेबाल्लोस के द्वारा किए दो गोल की बदौलत रियाल मेड्रिड ने स्पेनिश लीग में जीत हासिल की। एस्तादियो मेंडीजोरोत्जा स्टेडियम में शनिवार रात खेले गए इस मैच में रियल ने एलावेस को 2-1 से मात दी।
मैच के पहले हाफ में 10वें मिनट में सेबाल्लोस ने गोल कर रियल का खाता खोला। इस गोल की प्रतिक्रिया में 40वें मिनट में गार्सिया ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया।
सेबाल्लोस ने एक बार फिर आगे बढ़ते हुए 43वें मिनट में रियाल के लिए दूसरा गोल किया और क्लब को 2-1 से बढ़त दी।
इस बढ़त को रियाल ने दूसरे हाफ में कायम रखा और अपने मजबूत डिफेंस के दम पर एलावेस को स्कोर बराबर नहीं करने दिया और इसी प्रकार रियाल ने इस मैच में 2-1 से जीत दर्ज की।
इसके अलावा, स्पेनिश लीग में खेले गए अन्य मैचों में एटलेटिको मेड्रिड ने सेविला को 2-0 से हराया और एथलेटिको बिलबाओ का मलागा के साथ मैच 3-3 से ड्रॉ रहा।
3 comments