पाकिस्तान क्रिकेट और फिक्सिंग का नाता काफी पुराना है। इसमें कुछ बदलता है तो सिर्फ फिक्सिंग से जुड़े खिलाड़ियों के नाम। हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग में स्पॉट फिक्सिंग का मामला सामने आया था। अब मामले में पाकिस्तान के दो विस्फोटक बल्लेबाज़ शरजील खान और खालिद लतीफ को आजीवन प्रतिबंध झेलना पड़ सकता है। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इन दोनों खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
पीसीबी के कानूनी सलाहकार तफज्जुल रिजवी ने इस मामले में कहा है कि “बोर्ड भ्रष्टाचार और फिक्सिंग के मामलों में कोई समझौता नहीं करेगा और किसी के भी दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करेगा।” खिलाडियों की सज़ा पर रिजवी ने कहा “निश्चित तौर पर, हम दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करके उनपर आजीवन प्रतिबंध लगाने की मांग करते हैं। दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ हमने पर्याप्त सबूत दिए हैं।”
गौरतलब है कि पाकिस्तान सुपर लीग में स्पॉट फिक्सिंग के मामले में शरजील खान और खालिद लतीफ के साथ मोहम्मद इरफान, मोहम्मद नवाज़, शाजैब हसन और नासिर जमशेद के नाम भी सामने आए थे। इसके बाद पीसीबी ने मोहम्मद इरफ़ान पर 12 महीने और मोहम्मद नवाज़ पर 2 महीने का प्रतिबंध भी लगाया था।