मुंबई: स्वच्छ भारत अभियान की एंबेसडर के रूप में नामित होने वाली अभिनेत्री व निर्माता अनुष्का शर्मा ने यहां समुद्र तट साफ कर इस अभियान को अपना समर्थन दिया. अनुष्का ने शुक्रवार को कई तस्वीरें साझा की, जिनमें वह वर्सोवा बीच (समुद्र तट) की सफाई करते नजर आ रही हैं.
उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “काम करने का एक औंस (एक तौल) टन भर के उपदेश से ज्यादा महत्व रखता है..गांधी जी. स्वच्छ भारत..स्वच्छता ही सेवा.”
"An ounce of practice is worth more than tons of preaching"- Mahatma Gandhi ji 🙏 #SwachhBharat #SwachhataHiSeva pic.twitter.com/UfhB3sfRpy
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) September 29, 2017
इस महीने की शुरुआत में अनुष्का को मोदी ने उनकी सरकार की ‘स्वच्छता ही सेवा’ पहल के लिए आमंत्रित किया था. मोदी ने अभिनेत्री के अलावा मलयालम फिल्मों के अभिनेता मोहनलाल को भी इस मुहिम का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया था.
अनुष्का अपने कपड़ों के ब्रांड को भी लेकर आ रही हैं, जो तीन अक्टूबर को लांच होगा
3 comments